पिछले नौ सप्ताह से जिला प्रवक्ता जुटे है अभियान में
( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शेखपुरा के भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सौरभ के द्वारा सुदासपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया गया। जहां भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सौरभ द्वारा दर्जनों छायादार वृक्ष का वितरण किया साथ ही शिक्षा ग्रहण कर रहे इंजीनियरिंग कालेज के स्टूडेंटों से भी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाए जाने की अपील की। वहीं उनके द्वारा सदर प्रखंड के लोदीपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ।इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य रेखा कुमारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया साथ स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर पेड़ लगाए इस मौके पर जिला प्रवक्ता सचिन सौरभ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश स्तर पर बड़े पैमाने पर पेड़ लगाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर पेड़ लगाए जाने के अभियान में जुटे हैं उन्होंने अन्य लोगों को भी प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के तहत जोड़ने की अपील की इस मौके पर भाजपा के नेता अरविंद कुमार सिंह, मृत्युंजय ,सुनील कुमार, बुद्ध केसरी, रमाशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment