स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शेखपुरा का बेहतर प्रदर्शन

👉

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शेखपुरा का बेहतर प्रदर्शन




बेस्ट इनोवेशन कैटेगरी में जिला को मिला प्रथम स्थान


( रंजन कुमार  विश्वास के नाम ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में ग्रामीण विकास विभाग ,बिहार सरकार,पटना के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन समारोह पटना के अधिवेशन भवन में किया गया । इस अवसर पर शेखपुरा जिला के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर समाहरणालय के परेड मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम को बेस्ट इनोवेशन कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला है। इस अवसर पर संजय कुमार उप विकास आयुक्त, के द्वारा यह पुरस्कार ग्रहण किया गया। ज्ञातव्य हो की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जिला में दिनांक 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया गया था जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश आमजन को दिया गया था। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शेखपुरा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post