रजौली समेत जिलेभर में सज गया माता का भव्य पंडाल

👉

रजौली समेत जिलेभर में सज गया माता का भव्य पंडाल



हर तरफ दुर्गा पूजा की मची है धूम, श्रद्धालुओं में उत्साह

लोगों का मन मोह रही आकर्षक लाइटिंग, भक्ति में डूबे लोग

टीम, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा जिले में दुर्गा पूजा की धूम मची है। रजौली समेत तमाम प्रखंडों में माता का भव्य पंडाल बनाया गया है। जिसे काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। रजौली नगर के संगत पर, बजरंग बली चौक समेत अन्य जगहों पर खूबसूरत पंडाल बनाए गए हैं। वहीं अमावां समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य तैयारी की गई है। सिरदला, अकबरपुर, पकरीबरावां, हिसुआ, नारदीगंज, कौआकोल, मेसकौर, गोविंदपुर, रोह, काशीचक, वारिसलीगंज व नरहट प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पंडाल का निर्माण कराया गया है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। साथ ही पंडालों व आसपास के इलाकों में भव्य लाइटिंग की गई है। रंग-बिरंगी रोशनी हर तरफ जगमगा उठी है। पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण गूंज रहे हैं। भक्ति गीतों से माहौल धार्मिक हो उठा है। लोग उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ दशहरा मेले की तैयारी कर चुके हैं। 


सुरक्षा को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम

दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पंडालों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। इसके साथ ही दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post