कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित दस गिरफ्तार

👉

कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित दस गिरफ्तार



ऑपरेशन के बाद हुई प्रसूति की मौत के बाद हुई कार्रवाई

नर्सिंग होम को भी किया गया सील, मचा हड़कंप

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :

पकरीबरावां बाजार स्थित पटना क्लीनिक में बुधवार को थाना क्षेत्र के एरुरी गांव के मनीष कुमार मांझी की पत्नी शोभा देवी की मौत मामले में कार्रवाई की गई है। नर्सिंग होम से पुलिस ने कई कागजात जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार, आदित्य रंजन, हिसुआ की श्वेता कुमारी, बाजितपुर के शशिकांत उर्फ सन्नी कुमार, एम्बुलेंस के ड्राइवर गौतम को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, चौकीदार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर क्लीनिक में तोड़फोड़ करने एवं हल्ला हंगामा करने के आरोप में एरुरी के उपेन्द्र मांझी, मुफ्फसिल थाना के सिंघौल के छोटू मांझी एवं कादिरगंज थाना के ओहारी के नागा मांझी, इन्द्र मांझी, राजेन्द्र मांझी को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से मृतका के भाई नागा मांझी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष से चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित होने वाले नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया है।


मेडिकल ऑफिसर की टीम ने की मामले की जांच

पकरीबरावां प्रखण्ड के एरुरी गांव के मनीष कुमार मांझी की पत्नी शोभा देवी की ऑपरेशन के बाद हुई मौत मामले के बाद पदाधिकारियों ने नर्सिंग होम की जांच की। सूचना मिलते ही एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ महेश चौधरी, सीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने नर्सिंग होम पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद मेडिकल ऑफिसर ने मामले की जांच की। टीम में शामिल डॉ. एसकेपी चक्रवर्ती अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल नवादा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.अजय कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकुमार ने संयुक्त रूप से मामले की जांच की। जांच के दौरान बात सामने आई कि पटना क्लीनिक में फर्जी चिकित्सक के द्वारा ऑपरेशन आदि किया जाता था। नर्सिंग होम के संचालक बहला- फुसलाकर नर्सिंग होम ले जाते थे। नर्सिंग होम के संचालक मो. जसीम आलम, सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। नर्सिंग होम से जांच टीम को किसी भी प्रकार का वैध कागजात नहीं मिला है। 


परिजनों ने प्रजातंत्र चौक को किया जाम

पकरीबरावां के एक निजी अस्पताल में महिला व उसके नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार की सुबह शहर के प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया। परिजनों ने मृतका का शव सड़क के बीचोबीच रखकर आवागमन को बाधित कर दिया। परिजन मृतका व उसके शिशु की मौत के मामले में कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रजातंत्र चौक के चारों ओर वाहनों का आवागमन ठप हो गया और काफी दूर तक पूरे शहर में जाम लग गया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने वहां पहुंच कर परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। थानाध्यक्ष ने परिजनों को उचित कार्रवाई व मुआवजे का भरोसा दिलाया। इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर शव सदर अस्पताल लाया गया। 

--------------

गिरफ्तार लोगों के नाम 

01. उपेंद्र मांझी- पिता रामबली मांझी, ग्राम इरुरी 

2. नागा मांझी- पिता बुशिनेश मांझी ग्राम खरी थाना कादिरगंज

3. राहेद्र मांझी- पिता कृष्णा मांझी ग्राम खरी थाना कादिरगंज

4. लाल मांझी- पिता लखन मांझी ग्राम खरी थाना कादिरगंज

5. छोटू मांझी- पिता झूलन मांझी ग्राम सिंघाल थाना मुफस्सिल 

6. शशिकांत कुमार उर्फ सनी पिता टमाटर राम ग्राम बाजितपुर थाना कौआकोल

7. आदित्य कुमार- पिता स्व. अनिल सिंह ग्राम राजेंद्र नगर नवादा 

8. गौतम कुमार- पिता श्रीसिंह ग्राम मेघीपुर थाना पकरीबारावां 

9. डॉ पंकज कुमार- पिता स्व अवधेश कुमार ग्राम पटना बहादुरपुर 

10. श्वेता कुमारी’ पति मनोज कुमार,सा–नाला पर हिसुआ, थाना– हिसुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post