जय माता दी के गुंजायमान जयघोष के बीच काली पूजा को लेकर हरदिया में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।

👉

जय माता दी के गुंजायमान जयघोष के बीच काली पूजा को लेकर हरदिया में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।




प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली


: गुरुवार को रजौली प्रखंड के हरदिया सेक्टर ए में काली पूजा को लेकर लगभग 500 से अधिक महिला और पुरुषों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।भव्य कलश शोभा यात्रा हरदिया सेक्टर-ए स्थित काली मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांव की परिक्रमा करते हुए फुलवरिया डैम पहुंची जहां पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर कलश शोभा यात्रा वापस हरदिया सेक्टर- ए स्थित काली मंदिर पहुंची जहाँ विद्वान पंडित पप्पू पांडे के नेतृत्व में पवित्र कलश को स्थापित कराया गया।ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा ही आदिशक्ति मां भगवती काली की पूजा किया जाता था जो आज भी लगभग 60 से 70 वर्षों से लगातार जारी है और ग्रामीणों के सहयोग से माँ काली का भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है। इस बार ग्रामीण और नवयुवकों के सहयोग से लगभग दो से ढाई लाख रुपया के लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जो अभी निर्माधीन है। इस वर्ष माँ काली भव्य पूजा पंडाल में विराजेगी।भव्य कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post