रजौली में बरवाला के डांस में चली गोली एक घायल तीन हिरासत में

👉

रजौली में बरवाला के डांस में चली गोली एक घायल तीन हिरासत में

प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली


: थाना क्षेत्र के भडरा गांव में बुधवार की रात्रि बरवाला के डांस के दौरान गोली चली है। जिसमें गांव के नरेश यादव को गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। और घायल को बेहतर इलाज के लिए नवादा भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post