दशहरा मेला : ड्रोन से होगी निगरानी, कराई जाएगी वीडियोग्राफी

👉

दशहरा मेला : ड्रोन से होगी निगरानी, कराई जाएगी वीडियोग्राफी



दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मेला में बाजार में बाइक एवं ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :

दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अखिलेश प्रसाद ने की। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा तथा वारिसलीगंज, काशीचक तथा शाहपुर थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए। पूजा समिति के सदस्यों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन की आवश्यकता सहित मेला के दौरान अन्य जरूरतों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। 

सभी पूजा समितियों को लाइसेंस प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि ड्रोन कैमरे से दशहरा मेले की निगरानी होगी। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। गत वर्षों में स्टेशन रोड में घटित घटना के लिए बलवापर के लोगो को सावधान करते हुए निवर्तमान पार्षद से पूजा से पहले गांव में अविभावकों की एक मीटिंग कर बच्चों पर निगरानी रखने का सुझाव दिया गया। कहा गया कि किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाना प्रतिबंधित है। मेला क्षेत्र में बाइक चलाने पर रोक रहेगी। अश्लील गीतों को बजाने पर रोक है। पूजा समिति के सदस्यों को वॉलेंटियर गठित करने का निर्देश दिया गया। नियमों का अवहेलना करने वालों पर कार्यवाई की चेतावनी दी गई। लोगों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। एसपी अभिनव धीमान ने पूजा पाठ से विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। मेला के दौरान बड़ें वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सीओ राजेश कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, शिक्षविद डा.गोविंद जी तिवारी, महेश यादव, सुरेंद्र यादव, मिथिलेश पासवान, पप्पू चौधरी आदि उपस्थिति थे।


प्रखंड में 34 स्थानों पर होती है प्रतिमा स्थापित-

थानाध्यक्ष ने बताया कि वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 31 स्थानों पर दुर्गा मां की मूर्तियां स्थापित की जाती है। जबकि एक काली माता, एक भारत माता और एक नरसिंह अवतार की प्रतिमा स्थापित की जाती है।


पूजा समितियों को मिले निर्देश

सभी पूजा समितियों को परिचय पत्र देकर वॉलेंटियर बनाने को कहा गया। सभी पूजा पंडालों में कम से कम एक एक अग्निशामक यंत्र रखने, पानी एवं बालू की व्यवस्था रखने को कहा गया। बाइक पर ट्रिपल लोडिंग की जांच होगी। मेला में बाइक एवं ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और चाबी जब्त कर लिया जाएगा।

--------------

पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

पकरीबरावां।  शुक्रवार को पकरीबरावां थाना परिसर में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के पकरीबरावां, कोवाकोल, रोह, रूपो एवं धमौल थाना के विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। कहा कि कोई भी मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने के पहले उसकी सच्चाई जान लेना जरूरी है। एडीएम चंद्रशेखर आज़ाद एवं एसडीओ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। लाइसेंसधारी को जुलूस के साथ रहना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल में लाइसेंसधारी के अलावा सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर का बैनर एवं अधिकारियों का नाम और मोबाइल नंबर का बैनर लगाना अनिवार्य होगा। जुलुस में भड़काऊ गाना पर रोक होगा। इस अवसर पर एसडीपीओ महेश चौधरी, सीओ राजेश कुमार, कोवाकोल सीओ, पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार, रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष आसो पासवान, कोषाध्यक्ष लवली टेलर, समाजसेवी विश्वनाथ यादव, जयप्रकाश कुशवाहा, बाल्मीकि मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, प्रकाश यादव, पिंटू वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल,भोला स्वर्णकार, सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

------

अपील

सभी नवादा जिला वासियों से निवेदन है कि दशहरा मेला के दौरान अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पॉकेट में अपना पूरा पता एवं फोन नम्बर लिखकर डाल दें। ताकि यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक या भूल जाते हैं तो जिला प्रशासन उनके पते और फोन नम्बर के माध्यम से उनके परिवारजनों से मिलाने का प्रयास कर सके।

आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post