प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :
बकाया मजदूरी की मांग को लेकर कौआकोल में मजदूरी ने मंगलवार को वनपाल एवं वनरक्षी का घेराव किया। कहा कि रेंजर बकाए मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं। अगस्त महीने से ही मजदूरी का पैसा बाकी है। मजदूरों ने बताया कि वे सभी वन विभाग में गड्ढे की खुदाई, झाड़ियों की सफाई तथा पौधरोपण का कार्य करते हैं।
सौदी पासवान, दुखी पंडित, किशोरी पासवान, महावीर पंडित, रुपण मूर्मू , मुकेश मूर्मू, पिंटू बिरहोर, रामवृक्ष बिरहोर, सुरेश राजवंशी, नरेश राजवंशी, पाचु मांझी समेत दर्जनों मजदूरों ने बताया कि अगस्त, सितंबर तथा सात दिन अक्टूबर माह का मजदूरी का भुगतान रेंजर द्वारा नहीं किया जा रहा है। जबकि रेंजर द्वारा उन लोगों को आश्वस्त किया गया था कि दशहरा के पूर्व उन लोगों की मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन दशहरा पर्व नजदीक आते ही रेंजर बिना मजदूरी का भुगतान किए ही यहां से गायब हो गए। रेंजर अक्सर मुख्यालय से गायब रहते हैं। अंत में लाचार होकर मजदूरों को वनपाल एवं वनरक्षी का घेराव करते हुए विरोध जताना पड़ रहा है। इधर, मजदूरों के कोपभाजन का शिकार बने वनपाल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों की मांग जायज है।
Post a Comment