( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन द्वारा सूचना के अधिकार के तहत अपीलीय कोर्ट के तहत कुल 15 मामलों की सुनवाई की गई। नगर पंचायत शेखोपुरसराय के वार्ड संख्या-10, नीमी के निवासी राज शंकर एवं गौरव कुमार द्वारा सफाई कर्मियों के संबंध में माँगी गई सूचना उपलब्ध नही कराने के कारण उक्त द्वय द्वारा अपील वाद दायर की गई । फैजावाद, बरबीघा के पारसनाथ अंचल अधिकारी, बरबीघा द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से असंतुष्ट होकर अपील दायर किया गया। ग्राम कन्हौली, बरबीघा के रामजतन मिस्त्री द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा माँगी गई सूचना उपलब्ध नही कराने एवं सरथुआ, पो॰ तोय, शाहजहाँपुर, पटना के राजमीण भूषण द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, शेखपुरा से आॅनर बुक स्थानांतरण संबंधी सूचना उपलब्ध नही कराने के विरुद्ध अपील वाद दायर की गई। मंगलवार को इन पाँच मामलों का निष्पादन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त बेलदारी टोला, गया के विनीत कुमार, बभनबीघा,बरबीघा के कुणाल किशोर एवं गौरव मुकेश कुमार,पटना की खुश्वु कुमारी विधापुर हुसैनावाद अरियरी के चन्द्रभूषण महतो ग्राम केमरा के तनिक सिंह एवं ओनमा के भूषण कुमार सत्यार्थी के अपील वाद की भी सुनवाई जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गई।
Post a Comment