भारत में दिवाली की धूम है. देश का कोना-कोना रोशन है. प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर बनने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दीपावली है. बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर राम मंदिर में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाए जाने हैं, इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने पहला दीया जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की. फिर राम की पैड़ी में दीये जलाए गए.
कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण बने कलाकरों को पुष्पक विमान में लेकर पहुंचे. CM ने उनका स्वागत किया. फिर प्रभु श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण रथ पर सवार हुए. CM योगी ने श्रीराम का रथ खींचा. रथ के रामकथा पार्क पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जयगान किया. जय श्रीराम के नारे लगते रहे."
योगी ने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती उतारी और राज तिलक किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने रामंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की. फिर योगी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में विराजमान हुए रामलला
सीएम योगी ने कहा, "हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरुआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था. इस साल की दिवाली ऐतिहासिक है, क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीरामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं."
सरयू तट पर हुआ लेज़र शो और लाइट शो
अयोध्या के सरयू तट पर लेज़र शो और लाइट शो भी हुआ. साउंड लाइट शो के जरिए रामलीला का नैरेशन किया गया.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment