|
दस बड़ी ख़बरें - 27 October 2024: Top 10 Hindi News |
'रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज', कोलकाता में बोले अमित शाह
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश से बंगाल में हो रही घुसपैठ पर सख्त रवैया अपनाते हुए राज्य की जनता से 2026 में 'परिवर्तन' लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में सत्ता में आई तो घुसपैठ को रोक देगी।
रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के आइसीपी पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल भवन व मैत्री द्वार का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में शाह ने कहा, 'बंगाल में व्याप्त अशांति की जड़ घुसपैठ है। घुसपैठ बंद होने पर ही यहां शांति बहाल होगी। 2026 (अगले बंगाल विधानसभा चुनाव) में राज्य में परिवर्तन लाएं। भाजपा सत्ता में आने पर घुसपैठ रोक देगी।'
बंगाल में सिंडिकेट की गुंडागर्दी: शाह
शाह ने आगे कहा, 'बंगाल में सिंडिकेट की गुंडागर्दी चल रही है। संदेशखाली से आरजी कर (अस्पताल) तक कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बंगाल में महिलाओं के सम्मान को तार-तार कर दिया जाता है। ऐसी घटनाओं को भाजपा ही रोक सकती है।'
I.N.D.I.A में दरार! अखिलेश हुए नाराज, महाराष्ट्र चुनाव में MVA को ही देंगे टक्कर
मुंबई। Maharashtra elections 2024 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है। नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 29 अक्टूबर को समाप्त हो रही है, लेकिन महाविकास आघाड़ी (मविआ) के घटक दलों - कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद पवार) के बीच अभी तक सीट बंटवारे को लेकर मतभेद नहीं सुलझा है। इस बीच अखिलेश यादव की सपा भी अलग राह चलती दिख रही है।
विपक्ष को सबका साथ, सबका विकास की जरूरत
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि विपक्षी खेमे को 'सबका साथ, सबका विकास' की सबसे अधिक जरूरत है। राउत ने पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) और सपा जैसी छोटी पार्टियों द्वारा एकतरफा उम्मीदवार घोषित करने पर भी नाराजगी जताई।
सपा कई सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार
उधर, सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने शुक्रवार को कहा कि अगर मविआ में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई तो सपा 20-25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। राउत ने कहा, हरियाणा कांग्रेस ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन सरकार नहीं बना सकी। इसलिए उन्हें सबको साथ लेकर चलना होगा।
अगर किसी को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की जरूरत है, तो वह मविआ है। गौरतलब है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताने के लिए अक्सर ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर जोर देते हैं।
उद्धव ठाकरे से मिले बालासाहेब थोराट
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझसे सीट बंटबारे को लेकर बातचीत करने को कहा है। मुंबई में कुछ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है।
पांच साल से वर्ली से गायब हैं आदित्य ठाकरेः एमएनएस
वर्ली विधानसभा सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रत्याशी संदीप देशपांडे ने निवर्तमान विधायक और शिवसेना (उद्धव) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर जमकर हमला बोला। एमएसएन नेता ने कहा है कि आदित्य पिछले पांच वर्ष से अपने क्षेत्र के निवासियों से नहीं मिले हैं। संदीप ने कहा, ‘यहां के नेताजी (आदित्य ठाकरे) पिछले पांच साल से गायब हैं।
रुको, सोचो और एक्शन लो… PM मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचाव का दिया मंत्र
New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई. पीएम ने इससे बचने के लिए ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’ का मंत्र साझा किया. इसके अलावा पीएम ने लोगों से इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूक बनने और जागरूकता फैलाने का आह्वान भी किया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुतबिक, पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक फरेबी और पीड़ित के बीच बातचीत का वीडियो भी साझा किया. पीएम ने कहा कि कोई एजेंसी न तो धमकी देती है और न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है. न ही पैसों की मांग करती है. पीएम ने दर्शकों को विस्तार से बताया कि इस प्रकार के फरेब करने वाले गिरोह कैसे काम करते हैं और कैसे खतरनाक खेल के अंजाम तक पहुंचाते हैं.
फ्रॉड का नया तरीका बन चुका है डिजिटल अरेस्ट
दरअसल, इंटरनेट के तेजी से बढ़ते उपयोग के बीच ‘डिजिटल अरेस्ट’ फरेब का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है. इसमें किसी शख्स को ऑनलाइन डराया जाता है कि वह सरकारी एजेंसी के माध्यम से ‘अरेस्ट’ हो गया है और उसे जुर्माना देना होगा. कभी-कभी तो परिवार के सदस्य के नाम पर भी कुछ लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाता है. कई लोग ऐसे मामलों में डर जाते हैं और शिकार बन जाते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने वालों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग हैं और वो डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा देते हैं. इसलिए इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती है. इससे बचने के लिए देशवासियों से रुको, सोचो और एक्शन लो का मंत्र साझा किया.
पीएम बोले- ऐसे मामलों में घबराना नहींं, शांत रहना है
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सबसे पहले आपको घबराना नहीं है, शांत रहना है. जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं. किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें. संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें. अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है. पीएम ने लोगों से ऐसे मामलों में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करने और साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर शिकायत करने के अलावा परिवार और स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना देने की बात भी कही.
अयोध्या फ्लाइट में बम की सूचना, लखनऊ में मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी
लखनऊ. रामनगरी अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आकासा एयरलाइंस में बम होने की धमकी मिली है. जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी के साथ लखनऊ में कई होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपये) की मांग की है. ये धमकी होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री और होटल मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को मिली है.
एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर
जिस फ्लाइट में बम की धमकी मिली है, वह बेंगलुरु से अयोध्या आ रही है. यहां एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों समेत पूरा स्टाफ पूरी तरह अलर्ट है. लैंड करने के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही जांच की जाएगी.
10 होटलों को उड़ाने की धमकी
शहर के कुल 10 होटलों को ये धमकीभरा मेल आया है. इनमें होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलवेट का नाम शामिल है. होटल संचालकों ने धमकी की सूचना पुलिस को दे दी है. धमकी देने वाले ने मेल में लिखा, 'होटल के ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम छिपाए गए हैं. मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा और हर तरफ खून फैल जाएगा.
'...तो छिड़ जाएगा World War 3', कमला हैरिस को लेकर ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप
US Election 2024 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में उपराष्ट्रपति हैरिस पर बड़ा हमला बोला है।
कमला जीतीं तो छिड़ जाएगी जंग
ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस निर्वाचित हुईं, तो तीसरा विश्व युद्ध कराएंगी। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जैसे वैश्विक नेताओं से निपटने में अप्रभावी साबित होंगी। उन्हें राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेलना होगा।
तीसरा विश्व युद्ध कभी भी हो सकता
ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने की कसम खाई और दावा किया कि देश इसके इतना करीब कभी नहीं रहा। उन्होंने दोहराया कि अगर राष्ट्रपति होते तो सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद जैसे संघर्ष नहीं होते। उन्होंने डेट्राइट में मुसलमानों के एक समूह से मुलाकात की। उन्होंने तर्क दिया कि वह मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन के हकदार हैं, क्योंकि वह संघर्षों को समाप्त करेंगे और पश्चिम एशिया में शांति लाएंगे।
मिशेल ओबामा ने हैरिस के लिए किया प्रचार
दूसरी ओर, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने मिशिगन में उपराष्ट्रपति हैरिस के लिए प्रचार किया। उन्होंने ट्रंप की तीखी आलोचना की। उन्होंने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के परिणामों की चेतावनी देते हुए दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच अंतर को रेखांकित किया। उनकी टिप्पणियां तब आई हैं, जब सर्वे में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय स्तर पर हैरिस थोड़ी आगे हैं, लेकिन मिशिगन में बराबरी पर हैं।
Bihar News: चीन में गूंजेगी भागलपुरी चादर व मंजूषा पेंटिंग की शहनाई, बुनकरों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार
भागलपुर। अंग प्रदेश की मंजूषा कला और यहां की चादरों को अब नया बाजार मिलने वाला है। चीन के शंघाई शहर में जल्द ही इसकी शहनाई सुनाई पड़ेगी। वहां से भागलपुर पहुंचे दो चीनी युवा यहां से तसर पर अंकित मंजूषा का इतिहास और विस्कोज कपड़े से बनवाए हुए शर्ट-कुर्ते अपने साथ ले गए हैं। साथ ही साथ आगे के लिए आर्डर भी दे गए हैं।
फिलहाल, अभी एक बुनकर के माध्यम से मंजूषा लोक कला, सिल्क के वस्त्र, भागलपुरी चादर चीन के बाजार में पहुंचे हैं। आने वाले समय में यह रोजगार के लिए यहां के हजारों बुनकरों के लिए नया द्वार खोलेगा।
चंपानगर के रहने वाले बुनकर हेमंत कुमार ने बताया कि बेंगलुरु के गणेश के साथ में चीन के दो यात्री भागलपुर पहुंचे थे। उनके नाम झियांग और सी चीयांग थे।
तसर पर बनी मंजूषा पेंटिंग, जिन्हें अपने साथ ले गए चीनी युवा।
हेमंत ने बताया कि उन लोगों ने मंजूषा लोक कला, बिहुला बिषहरी व भागलपुर के सिल्क से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लंबे समय तक बातचीत की। उन्हें मंजूषा कला के वास्तु और रंग विज्ञान के बारे में बताया गया।
साथ ही साथ सिल्क के कपड़े कैसे तैयार होते हैं, वह दिखाया गया। हेमंत ने बताया कि गणेश उनके ट्रांसलेटर के रूप में थे। दोनों बिहार दर्शन के दौरान भागलपुर पहुंचे थे।
बुनकर व हेमंत के साथ चीनी युवक झियांग (बीच में)
बेंगलुरु के कारोबारी गणेश ने बताया कि वे जब भी चीन से भारत आते हैं तो पिछले कुछ वर्षों से भागलपुर भी आ जाते हैं। यहां से वह सिल्क के कुछ कपड़े, चादर, मंजूषा पेंटिंग आदि शंघाई ले गए थे। वहां पर उनकी काफी मांग हुई। गणेश पिछले 20 वर्षों से शंघाई में रह रहे हैं। वहां पर वह योग और संस्कृति की शिक्षा देते हैं।
उन्होंने बताया कि 2025 के फरवरी-मार्च में मंजूषा और अंग संस्कृति से जुड़ी चीजों पर शंघाई में वे प्रदर्शनी लगा रहे हैं। इसको लेकर जो भी फार्मेलिटी है, वह पूरी की जा रही है। इससे यहां के सिल्क को एक नया बाजार मिलेगा।
दिल्ली HC ने 256 जजों का किया ट्रांसफर, जितेंद्र सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट के होंगे विशेष न्यायाधीश
New Delhi. दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यायपालिका की उच्च और निचली अदालतों के 256 जजों का तबादला कर दिया है. दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इसमें पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रहे बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की सुनावई करने वाले जस्टिस भी शामिल हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जजों के तबादले को लेकर 25 अक्टूबर को दो अलग-अलग अधिसूचना जारी की थी. ट्रांसफर के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है. अधिसूचना में कहा गया, ‘चीफ जस्टिस और इस कोर्ट के जजों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में पोस्टिंग और ट्रांसफर किया है.
जितेंद्र सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट के होंगे स्पेशल जस्टिस
दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की. सूची के मुताबिक, एडिशनल सेशन जज जितेंद्र सिंह को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू में ट्रांसफर किया गया है. विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के सेवानिवृत्त होने के बाद यह अदालत खाली थी.
जस्टिस राकेश स्याल विधयकों के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट चलाते थे. इसमें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला शामिल था. इस कोर्ट में सिख दंगे से जुड़ी कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर का भी मामला था.
गोमती मनोचा पटियाला हाउस अदालत में ट्रांसफर
वहीं, पटियाला हाउस अदालत की विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) छवि कपूर को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू अदालत में ट्रांस्फर किया गया है. पटियाला हाउस अदालत पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर रद्दीकरण रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही है. अतिरिक्त सत्र के जज गोमती मनोचा ने विशेष न्यायाधीश छवि कपूर की जगह ली है. पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों की केस भी इसी अदालत में है.
गुजरात : अहमदाबाद की फैक्ट्री में केमिकल रिसाव, 2 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक फैक्ट्री में केमिकल लीक होने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चार घायलों की हालक नाजुक बताई जा रही है.
अहमदाबाद के नारोली में स्थित देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की केमिकल कंपनी में यह हादसा हुआ. फैक्ट्री में रविवार को अचानक से कैमिकल रिसाव होने लगा, जिससे कंपनी में काम करने वाले कर्मियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को निकाला.
7 में से 4 लोगों की हालत गंभीर
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही कंपनी में काम करने वाले 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सातों घायलों को शहर के एलजी अस्पताल में एडमिड कराया गया है, जहां वे वेंटिलेटर पर हैं. चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
MP : राम मंदिर में अचानक घुसकर नमाज पढऩे लगे तीन मुस्लिम भाईजान, पुजारी रह गए दंग, फिर यह हुआ
भोपाल. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां राम मंदिर में तीन मुस्लिम भाई अचानक आकर नमाज पढऩे लगे. घटना सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर की है. मंदिर के पुजारी ने सलसलाई थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के तीनों भाई जबरदस्ती मंदिर में घुस आए और नमाज पढऩे लगे.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीनों मंदिर के पास स्थित बैंक में किसी काम से आए थे. वह बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था जिसकी वजह से उन्होंने वहीं नमाज अदा की. उन पर आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने. लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. तीनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था और मुचल्का पर तीनों रिहा किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला सात साल से कम की सजा का है. इसीलिए जिस दिन चालान पेश होगा उस दिन तीनों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. जमानत या ट्रायल का फैसला कोर्ट में ही होगा.
शाजापुर के गुलाना अंतर्गत राम मंदिर परिसर में मुश्लिम समाज के तीन भाइयों ने नमाज पढ़ी है. पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार शाम गांव के 70 साल के बाबू खां, 65 साल के रुस्तम खां और 85 साल के अकबर खां आए. तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढऩे लगे. मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका लेकिन वे नहीं माने. लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव का है. थाना प्रभारी रावत का कहना है कि यूनियन बैंक की किलोदा शाखा मंदिर के बाजू में है. ये तीनों जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था. ऐसे में उन्होंने परिसर में ही नमाज पढ़ी. तीनों भाई यहां करीब 20 मिनट तक रुके. पुजारी और लोगों के विरोध के बाद वहां से चले गए. थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने कहा कि किलोदा के श्री राम मंदिर के पुजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की थी. इस पर तीनों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. तीनों को थाने बुलाया गया था. यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. फिलहाल, तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया है.
इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का एक और कमांडर, IDF सैनिकों पर मिसाइल हमले का था दोषी
Foreign Desk,
New Delhi. इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और खूंखार कमांडर को हवाई हमले में ढेर कर दिया है। इजरायली सेना ने एक्स पोस्ट पर बताया कि उसने बिंट जेबिल क्षेत्र के हिज़्बुल्लाह के कमांडर अहमद जाफ़र माटौक को आईडीएफ के हमले में मार गिराया है। सेना ने कहा कि इस कमांडर के मारे जाने के अगले ही दिन इजरायली वायुसेना ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उसके उत्तराधिकारी और तोपखाने के हिज़्बुल्लाह प्रमुख को भी हमले में ढेर कर दिया।
गाजा और लेबनान में जारी हैं हमले
इजरायली सेना गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के पूर्ण खात्मे के लिए अभियान छेड़े हुए है। जमीनी और हवाई स्तर से दोनों आतंकी संगठनों पर लगातार हमले कर रही है। अब तक इजरायली हमले में हमास इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार समेत उसके सभी प्रमुख कमांडर मारे जा चुके हैं। वहीं हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, उसके बाद नया चीफ बना हाशिम सफीद्दीन समेत अन्य हिजबुल्लाह आतंकी भी इजरायली हमले में मार दिए गए हैं। संगठन के अन्य कमांडरों और सदस्यों के पूर्ण खात्मे तक इजरायली सेना ने गाजा और लेबनान में ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है। रविवार को उत्तरी गाजा पर एक अन्य हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है।
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment