26 OCTOBER 2024 TOP 10 HINDI NEWS

👉

26 OCTOBER 2024 TOP 10 HINDI NEWS

 


1. अगले छह दिन दिल्लीवालों के लिए भारी: बेहद खराब हवा में लेनी होंगी सांसें


रविवार को हवा पूर्व से उत्तर-पश्चिम से पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वेंटिलेशन इंडेक्स 5600 घनमीटर प्रति सेकेंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 1500 घनमीटर प्रति सेकेंड रहने का अनुमान है। 

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, शनिवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 14.808 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.468 फीसदी रही, जबकि शुक्रवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14.603 फीसदी रही।

एनसीआर में प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई

दिल्ली 255

गाजियाबाद 256

ग्रेटर नोएडा 232

नोएडा 209

फरीदाबाद 170

गुरुग्राम 146

2. क्या भाजपा-कांग्रेस के लिए अब चुनौती क्षेत्रीय दल हैं, दोनों के गठबंधनों में कितना फर्क?


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। यहां कौन-सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इससे ज्यादा माथापच्ची इस बात पर चल रही है कि चुनाव नतीजे अगर अपने-अपने पक्ष में आते हैं तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यहां दो गठबंधन हैं, जिनमें तीन-तीन पार्टियां मुख्य घटक दल हैं। हर दल के पास मुख्यमंत्री पद के अपने-अपने दावेदार हैं। इस बार खबरों के खिलाड़ी में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, अवधेश कुमार, राकेश शुक्ला और समीर चौगांवकर मौजूद थे।

महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति कैसी नजर आ रही है?

रामकृपाल सिंह: 1990 में राजीव गांधी ने एक गलती की थी। नारायण दत्त तिवारी विपक्ष के नेता थे। मुलायम सिंह यादव अल्पमत में आ गए थे। तब उन्हें सदन के अंदर सपा का समर्थन करना पड़ा। अब उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं और 34 साल बाद भी कांग्रेस उसी समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है। महाराष्ट्र में भी कांग्रेस का यही हाल है। कांग्रेस ने हमेशा वहां सौ से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा। इस बार शायद पहली बार सौ से कम सीटों पर लड़ेगी। कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के लिए बैसाखी बन गई है। राकांपा ने जयंत पाटिल का नाम आगे कर दिया है। भाजपा ने ज्यादातर सफलताएं बिना चेहरे के हासिल की हैं। भाजपा ऐसी मूर्ति के साथ चुनाव लड़ती है, जिसका अनावरण नहीं हुआ है और जो पर्दे में ढंकी होती है। इससे उसके खेमे में गुटबाजी कम हो जाती है। भाजपा हमेशा संगठन से सत्ता में पहुंची है। उधर, कांग्रेस जितनी बार चुनाव हारती है या मुकाबले में नजर नहीं आती, उतनी बार उसका संगठन ध्वस्त हो जाता है। भाजपा इंजन है और सहयोगी दल उसके डिब्बे हैं। वहीं, कांग्रेस खुद डिब्बा है और वह सहयोगी दलों को अपना इंजन बना देती है।

3. दिल्ली में ऐसा क्या हुआ, BJP के सुर में सुर मिलाने लगी कांग्रेस, AAP की बढ़ा दी टेंशन


दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक खेमे में आ गए हैं और आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोल दिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण में चौतरफा फेल ‘आप’ की दिल्ली सरकार घोषणा करने, अधिकारियों की तैनाती करने, ड्रोन द्वारा निगरानी रखने जैसे काम तो कर रही है परंतु प्रदूषण को पूरी तरह कैसे नियंत्रित किया जाए, इस पर किसी भी तरह से ध्यान नही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, “जनता दिल्ली में प्रदूषण कम होने का इंतजार कर रही है, जबकि सरकार प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट गिनाकर उन पर निगरानी रखने बात कर रही है. यह चिंताजनक है कि राजधानी गैस चैंबर बन चुकी है. आनन्द विहार (एक्यूआई 401) के साथ पूरी दिल्ली में एक्यूआई गंभीर स्तर पर बना हुआ है.”

कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा का यमुना के जहरीले पानी में डुबकी लगाने का साहस उनके लिए जोखिम भरा कदम साबित हुआ. डुबकी लगाने पर सचदेवा त्वचा संबंधी रोग से ग्रसित हो गए और इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. सचदेवा की यमुना में डुबकी ने यमुना के जहरीले पानी की सच्चाई को सबके सामने उजागर तो कर दिया, लेकिन भाजपा ऐसे राजनीतिक स्टंट चुनावों के दौरान ही क्यों करती है. उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी के लाख दावों के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण कम नही हो पाया है और दिल्ली के प्रदूषण में टूटी सड़कों से उड़ने वाली धूल और गड्ढों, वाहन से निकलने वाला धुआं और पराली का अहम रोल है, जिस पर नियंत्रण पाने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.”

AAP ने सड़कों के निरीक्षण को बना दिया ईवेंट
कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां केजरीवाल ने सड़क निरीक्षण को ईवेंट बनाकर आतिशी के साथ ऐलान किया था कि 31 अक्टूबर तक दिल्ली की सभी सड़कें बन जाएंगी, लेकिन पीडब्लूडी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में प्रतिदिन टूटी सड़कों की 30 और गड्ढों की 120 शिकायतें हर रोज मिल रही है. सितंबर में जहां 1059 शिकायतें मिली, अक्टूबर में शिकायतें 2700 से अधिक हो चुकी हैं. दिल्ली की सड़कें बनाना तो दूर पीडब्लूडी टूटी सड़कें और गड्ढे भरने में ही नाकाम साबित हो रही है.

4. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बीच ED ने 5 शहरों में मारी रेड, ब्लैक मार्केटिंग पर किया करारा प्रहार


दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती’ टूर 21 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक चलेगा. दूसरी ओर, कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट मुंबई में अगले साल 18-19 जनवरी को होगा. इन कॉन्सर्ट की टिकटें अवैध तरीके से बिक रही हैं. ग्रे मार्केट में एक टिकट की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. इन्फॉर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के चलते पांच शहरों की 13 जगहों पर छापेमारी करके लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं. ईडी का दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में तलाशी अभियान जारी है.

ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री और इन स्कैम को सपोर्ट करने वाले फाइनेंशियल नेटवर्क की जांच करना और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से उपजे अपराध के बारे में पता लगाना है. ईडी ने तलाशी के दौरान कई अपराधियों की पहचान की, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये गलत कामों को अंजाम दे रहे थे.

चंद मिनटों में बिक गई थीं कॉन्सर्ट की टिकटें
आईएएनएस ने एक बयान के हवाले से बताया, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत जांच शुरू करते हुए शुक्रवार को कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और कथित घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसी आपत्तिजनक कॉन्टेंट जब्त किया. कॉन्सर्ट के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स बुकमाईशो और जोमैटो लाइव ने दावा किया कि उनके प्लेटफॉर्म पर टिकट मिनटों में बिक गईं, जिससे टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हुई.

फैंस को बेची गईं नकली टिकटें
टिकटों के तेजी से बिक जाने के बाद कई रिपोर्ट सामने आईं जिनसे लोगों के साथ हुई ठगी का पता चला. खरीदारों को या तो नकली टिकट बेची गईं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिकट बेचने के लिए ज्‍यादा कीमत वसूली गई. ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर के अलावा अलग-अलग राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कुछ व्यक्तियों ने ज्यादा डिमांड का फायदा उठाते हुए नकली टिकटें बहुत ज्यादा कीमतों पर बेचीं.

5.  AAP का बड़ा आरोप: केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही भाजपा


विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर हमला बोला है। आप नेताओं का आरोप है कि हमला करने वाले भाजपा के लोग हैं। इसमें मुख्य आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत है। आप का दावा है कि आरोपी की फोटो सोशल मीडिया  में गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। वहीं, दूसरा आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री अरुण ध्राल है।

आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल से चुनाव न जीतने पर भाजपा ने अब उन्हें खत्म करने का रास्ता चुना है। इस वजह से उन्हें ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर जेल में डाला था। उनकी इंसुलिन रोकी, अब जान की दुश्मन बन गई है। भाजपा खुलेआम धमकी दे रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस हमलावरों के सामने हाथ जोड़े खड़ी थी। 

6. बारह साल बाद भारत को टेस्ट सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड की कमज़ोर मानी जाने वाली टीम से मिली हार


टीम इंडिया को उस कीवी टीम ने घर पर आकर सिरीज़ में हरा दिया, जिसने पिछले 36 साल में भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता था. इतना ही नहीं, इसी टीम को पिछले महीने श्रीलंका ने अपने घर पर 2-0 से हरा दिया था.

इसी के साथ घरेलू ज़मीन पर टीम इंडिया का जीत का रथ रुक गया है. इससे पहले भारतीय टीम 12 साल और 18 सिरीज़ में लगातार जीत का परचम लहरा रही थी.

लेकिन यही क्रिकेट है. एक ऐसा खेल जो अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों के अपराजित होने के एहसास को समय-समय पर झटका देते रहता है.

पहले बेंगलुरु टेस्ट में महज़ 46 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया पुणे की बेहतर पिच पर दोनों पारियों में टीम के तौर पर जूझती दिखी.

तर्क ये दिया जा रहा था कि मौजूदा भारतीय पीढ़ी के बल्लेबाज़ों में स्पिन गेंदबाज़ों को खेलने की तकनीक या टेम्परामेंट नहीं है जो कि यशस्वी जायसवाल और सरफराज़ ख़ान ग़लत साबित करते हैं.

7. इंडिया की ओर क्यों 'आकर्षित' हो रही दुनिया? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया यह जवाब


विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने शनिवार (26 अक्टूबर) को पुणे में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आज दुनिया भारत की ओर आकर्षित हो रही रही है, क्योंकि आज भारत के बारे में एक अलग धारणा है, एक अलग प्रधानमंत्री और एक अलग सरकार है.

न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के रिपोर्ट के मुताबिक, एस जयशंकर बोले कि जर्मनी का सबसे बड़ा विदेशी व्यापार कार्यक्रम दिल्ली में हो रहा है. कुछ दिन पहले वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस गए थे. रूस जाने से पहले वे आसियान-संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शिखर सम्मेलन के लिए लाओस में थे. इससे पता चलता है कि भारत दुनिया के लिए कितना मायने रखता है.

लोकतांत्रिक देश में लगातार तीन कार्यकाल पूरा करना दुर्लभ

एस जंयशकर ने कहा, "यह सब चुनाव परिणामों से शुरू हुआ. किसी लोकतांत्रिक देश में लगातार तीन कार्यकाल पूरा करना बड़ा चुनौती है. दुनिया भारत में राजनीतिक स्थिरता देखती है. वे भारत में लगातार विकास और मॉडर्नाइजेशन देख रहे हैं. यही कारण है कि दुनिया भारत की ओर आ रही है. वे एक स्टेबल पार्टनर की तलाश कर रहे हैं."

"यूक्रेन के मुद्दे पर हम खड़े हुए"

विदेश मंत्री ने बताया, "दुनिया भारत की ओर आ रही है क्योंकि भारत में अवसर हैं. हमें राष्ट्रीय हितों को आगे रखने में संकोच नहीं करना चाहिए. कितने देश यूक्रेन और रूस जाकर राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की क्षमता रखते हैं? दुनिया को भारत से उम्मीदें हैं. किसी को तो कुछ करना ही होगा, आखिर युद्ध कब तक चलेगा, यूक्रेन के मुद्दे पर हम खड़े हुए."

एस जयशंकर के अनुसार, "आपने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लिया और जब हमने हिस्सा लिया तो कई अन्य देश हमारे पास आए और कहा कि हम आपसे बात करना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन कम से कम आपने तो बात की. दुनिया ने इससे पहले इतना अद्भुत जी-20 सम्मेलन नहीं देखा था, जिसकी मेजबानी भारत ने की. आज पूरे दुनिया में भारत को लेकर एक अलग धारणा बनी है. इसकी वजह देश को एक अलग प्रधानमंत्री और एक अलग सरकार मिला है."

8. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया कौन है केस का वांटेड आरोपी

 

एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई को वांटेड आरोपी बताया है. मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान 32 साल के सुजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुजीत सिंह गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से संपर्क में था. 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों बातचीत करने के लिए अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को उन अलग-अलग एप्स पर बनाए गए कई फर्जी अकाउंट्स की भी जानकारी मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान पता चला की सुजीत सिंह को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी थी. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. वह अन्य आरोपियों को पैसे देने और हथियार दिलवाने में शामिल था.

लुधियाना जा छुपा था आरोपी
सुजीत कथित तौर पर घटना से एक महीने पहले मुंबई से फरार हो गया था और बाद में लुधियाना छिप गया था. यहां मुंबई और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ओपेरेशन कर उसे गिरफ्तार किया. कोर्ट ने सुजीत को चार नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

9. फ्लाइट्स को बम की धमकियां तो एक्शन में सरकार, सोशल मीडिया साइट्स को निर्देश- हटाएं फर्जी मैसेज नहीं तो...


भारतीय फ्लाइट्स को लगातार मिल रही फर्जी बम की धमकियों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसमें सोशल मीडिया कंपनियों को फर्जी बम धमकी वाले मैसेज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने और इसका प्रसार रोकने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स और मेटा को तुरंत ऐसे संदेशों को हटाने के आदेश दिए हैं। इन फर्जी धमकियों की वजह से एयरलाइन सर्विस प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा होता है। फ्लाइट की फर्जी धमकी से आर्थिक नुकसान होता है।
  
अब तक करीब 400 विमानों को मिली फर्जी धमकियां
पिछले दो हफ्तों में भारतीय एयरलाइंस की अलग-अलग करीब 400 फ्लाइट्स को ऐसी फर्जी बम धमकियां मिली है। इस मामले में अब सरकार ने एक्स (पहले ट्विटर) और Meta जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि ये कंपनियां ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

एक्स और मेटा को केंद्र का निर्देश
आईटी मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'फॉरवर्ड/री-शेयर/री-पोस्ट/री-ट्वीट' के विकल्प की वजह से ऐसी फर्जी बम धमकियों को बढ़ावा मिलता है। ये ज्यादातर गलत सूचनाएं होती हैं जो बड़े पैमाने पर सार्वजनिक व्यवस्था, एयरलाइनों के संचालन और एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा को बाधित कर रही हैं।

10. नोएडा में छठ पूजा की वजह से विवाद, लोग कर रहे पार्क में तालाब बनाने का कड़ा विरोध, क्या है पूरा मामला?


नोएडा सेक्टर-71 में स्थानीय निवासियों में इस बार छठ पूजा के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शिव शक्ति अपार्टमेंट (EWS) के पास स्थित बच्चों के पार्क में तालाब बनाने और छठ पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद स्थानीय लोग आपत्ति जता रहे हैं. यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर नोएडा अथॉरिटी द्वारा पिछले 22 वर्षों से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है और वही इस आयोजन को हर साल किया जाता है.

जहां श्री सहयोग छठ पूजा समिति (रजिस्टर्ड) हर साल छठ का आयोजन करती है. इसके बावजूद शिवशक्ति छठ पूजा समिति ने कथित तौर पर हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट से बच्चों के पार्क में पूजा आयोजन के लिए प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त कर ली है.

बच्चो के खेलने कूदने के लिए लगे हैं झूले

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उनका कहना है कि यह पार्क बच्चों के खेलने, महिलाओं के घूमने और बुजुर्गों के आराम के लिए बनाया गया है. तालाब बनाकर यहां छठ पूजा करने से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इस पार्क में बच्चों के झूले लगे हैं, और नियमित तौर पर महिला एवं बुजुर्ग लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. पार्क में खुदाई से झूले एवं अन्य संरचनाओं को नुकसान हो सकता है, साथ ही पानी का तालाब बन जाने से सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ जाती हैं.

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post