कॉ-ऑपरेटिव समूह बनाने को लेकर भौंर गांव में हुई आम सभा की बैठक

👉

कॉ-ऑपरेटिव समूह बनाने को लेकर भौंर गांव में हुई आम सभा की बैठक

 प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली 



भारतीय जन उत्थान परिषद द्वारा संचालित एवं आर एम आई फ्रांस के द्वारा वित्त पोषित सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत के भौर गांव में कॉ-ऑपरेटिव समूह बनाने को लेकर आम सभा की बैठक हुई।

आयोजित बैठक में परियोजना के परियोजना समन्वयक इंद्रजीत कुमार के द्वारा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक कन्हैया लाल के द्वारा सभी ग्रामवासियों को कॉ-ऑपरेटिव समूह के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर कॉ-ऑपरेटिव समूह का निर्माण कर विभिन्न प्रकार के कार्यो का उचित मूल्य प्राप्त कर अपना सही मेहनताना पा सकते हैं, जिससे अपने जीवन स्तर में परिवर्तन ला कर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

मौके पर परियोजना कार्यकर्ता सुनील कुमार राय, महेश कुमार चौधरी, अरविंद कुमार समेत गांव के कई प्रबुद्ध लोग व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post