जमुई डीएम की तस्वीर और नाम के सहारे ठगी की कोशिश

👉

जमुई डीएम की तस्वीर और नाम के सहारे ठगी की कोशिश


- जिलाधिकारी ने आम लोगों से की सतर्क रहने की अपील

- दिल्ली के खाते में मांगी जा रही राशि


- एक व्यक्ति से 50000 का किया गया डिमांड

प्रतिनिधि विश्वास के नाम ज


मुई : सौरभ नाम के किसी व्यक्ति ने अब ठगी के लिए जमुई के जिला पदाधिकारी की तस्वीर और पदनाम को हथियार बनाया है। डीएम की प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप चलाया जा रहा है और उससे मैसेज प्रेषित कर बैंक आफ इंडिया के खाते में रुपये भेजने की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने आम लोगों को ऐसे किसी भी फेंक मैसेज को नजरअंदाज करने एवं किसी प्रकार के झांसे में न आने की अपील की है। साथ ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। जिला पदाधिकारी के हवाले से सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नजरुल हक ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि किसी सौरभ नाम के अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल संख्या 998972395458 से जमुई डीएम के नाम एवं प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप चलाया जा रहा है जो की फेंक आईडी है। उक्त व्हाट्सएप नंबर से बैंक आफ इंडिया की दिल्ली शाखा की खाता संख्या 606018210007440 में रुपये भेजने की मांग की जा रही है। फेंक आईडी जमुई डीएम अभिलाषा मैम के नाम से बना है। इससे एक मोबाइल धारक को मैसेज किया जाता है। मोबाइल धारक संभवत: जिला का कोई पदाधिकारी है। तुम कहां हो और क्या कर रहे हो से मैसेज की शुरुआत होती है। उधर से अगला व्यक्ति अभिवादन करते हुए श्राद्धकर्म में शामिल होने की जानकारी देता है। इधर से बहुत अच्छा बताते हुए फिर से मैसेज प्रेषित किया जाता है। उक्त मैसेज में एक जरूरी मीटिंग में शामिल होने की बात करता है। इधर से तीन अक्टूबर को वापस आने की बात बताई जाती है। फिर कथित डीएम की आईडी से मैसेज प्रेषित होता है कि मैं एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हूं। मुझे आपकी ओर से कुछ कार्यकारी संभावनाओं के खाते में पैसे डालने की जरूरत है। मैं आज ही आपको पैसे वापस कर दूंगा। साथ ही सवालिया लहजे में यह भी पूछा जाता है कि कृपया मुझे बताएं कि क्या यह मेरे लिए किया जा सकता है? पुनः इधर से जवाब मिलता है मैडम, जीएडी पत्र के अनुसार अतिरिक्त शुल्क लेने पर रोक है लेकिन मैडम का जो आदेश होगा उसका अनुपालन करेंगे। जवाब में बैंक खाता का डिटेल भेज दिया जाता है। इसमें दिल्ली स्थित बैंक आफ इंडिया की एक शाखा के खाताधारक का नाम सौरभ है। इसका खाता संख्या 606018210007440 तथा पैन कार्ड नंबर एसवाईटीपी 0546 ए है। बैंक डीटेल्स देने के बाद 50 हजार रुपये का मैसेज पास होता है और लगे हाथ राशि भेज देने के उपरांत कंफर्मेशन के लिए स्क्रीन शाट भी मांग लिया जाता है। ठग के इस जाल में फंसने से पहले मोबाइल धारक ने इसकी पड़ताल शुरू की तो पोल खुल गई और फिर जिलाधिकारी ने लोगों को सावधान करते हुए कानून का दरवाजा खटखटाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post