प्रतिनिधि विश्वास के नाम
जमुई: पुलिस सभागार में शनिवार की देर शाम एसपी चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में नक्सल आपरेशन के संचालन को लेकर बैठक हुई जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नक्सली गतिविधियों पर चर्चा के दौरान उन पर नजर रखने पर बल दिया गया। इस दौरान नक्सल प्रभावित गांवों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई।
एसपी ने बताया कि बिहार और झारखंड की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। वन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने गहन मंत्रणा भी की। अधिकारियों ने मंथन कर इसमें सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति जताई। तय हुआ कि कांबिंग बढ़ाकर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जाए। इस अवसर पर एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार, सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट, एसटीएफ डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी मु. आफताब अहमद, एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment