सखी वार्ता सह महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

👉

सखी वार्ता सह महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ  शेखपुरा) 


शेखपुरा जिला में शनिवार को हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तत्वाधान में आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण किशोरियों एवं महिलाओं आदि के साथ शेखपुरा प्रखंड के मनियंडा में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" संकल्प - हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना तथा मिशन शक्ति के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता सह महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा- महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह, कानूनी सलाह, चिकित्सा व्यवस्था, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज़ उन्मूलन, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं यथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पोषण माह के दौरान सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की वजन एवं लंबाई की भी जांच की गई। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ तथा आवश्यकतानुसार आयरन की गोली लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह अपनी स्वास्थ्य जांच कराने का भी सलाह दिया गया। इस अवसर पर कैथवां पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे। साथ ही आईसीडीएस,जिला हब, वन स्टाप सेंटर तथा पीसीआई के कर्मियों की सहभागिता रही।

-

Post a Comment

Previous Post Next Post