पकरीबरावां:
पुलिस ने थाना क्षेत्र के केशऔरी गांव से पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि केशऔरी गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में एक ब्रेजा कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि कार से 180 एमएल का 85 एवं 375 एमएल का 15 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। इस बीच पुलिस ने कार को जब्त किया एवं इसी गांव के ओंकार कुमार के पुत्र किशलय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment