शेखपुरा में युवा महोत्सव की तैयारी पूरी, जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना

👉

शेखपुरा में युवा महोत्सव की तैयारी पूरी, जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना





प्रतिनिधि विश्वास के नाम शेखपुरा: जिला में 27 सितम्बर से 28 सितम्बर को टाउन हाॅल में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय युवा महोत्सव को लेकर जिला के अधिसंख्य युवाओं को कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त अपर समाहता वरीय उपसमाहत्र्ता सह-जिला खेल पदाधिकारी वरीय उपसमाहत्र्ता सह-सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि युवाओं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ युवाओं में कला का विकास हो इसके लिए व्यापक जागरुकता की आवश्यकता है! इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। ज्ञात हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग युवा उत्सव जिले के 15-29 आयु वर्ग के कलाकारों के बीच समूह  लोक नृत्य समूह गायन कहानी लेखन,कविता चित्रकारी वतृक्ता (भाषण) के अतिरिक्त लघु नाटक (एकांकी नाटक) शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन शास्त्रीय वाद्य वादन हारमोनियम सुगम तथा चाक्षुष कला में मूर्तिकला, छायाचित्र आदि की प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। विभिन्न विधाओं में वांछित आयुवर्ग के इच्छुक युवा कलाकार जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं! दल्लू चैक स्थित उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा कार्यालय जिला खेल कार्यालय दल्लू चैक से आवेदन प्राप्त कर दिनांक 26 सितम्बर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post