प्रतिनिधि
विश्वास के नाम शेखपुरा: डीएम के जनता दरबार में शिकायत करने पर कोचिंग संचालक के द्वारा छात्रों से मकान मालिक को पिटवाने का मामला सामने आया है। यह मामला शहर के कटरा चौक सब्जी गली का है! इस मामले में घायल चंदन कुमार ने बताया कि वह बिजली विभाग में काम करते हैं। सोमवार को पड़ोस में कोचिंग चलने वाले सोनू भदानी और उसके छात्रों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। मारपीट की यह घटना उनके घर के आगे कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा बाइक लगा देने की शिकायत उनकी पत्नी स्मृति कुमारी ने डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को की थी! इसी से गुस्सा में आकर छात्र और कोचिंग संचालक के द्वारा उनका बेरहमी से पीटाई! करवा दी उधर,इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मारपीट करने वाले एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोमवार को पुनः मारपीट की सूचना डीएम को दिए जाने के बाद डीएम ने कोचिंग को बंद करने का भी आदेश नगर परिषद को दिया है।
Post a Comment