विजयनगर में डायल 112 की पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

👉

विजयनगर में डायल 112 की पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त



चालक व यात्री के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रोह : 

थाना क्षेत्र के विजयनगर में डायल 112 की पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा फूट गया। हालांकि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए। डायल 112 की पुलिस टीम ई-रिक्शा चालक और यात्री के बीच विवाद की सूचना पर विजयनगर पहुंची थी। वहां से चालक और यात्री को लेकर पुलिस थाना लौटने लगी। इसी बीच ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक विजयनगर निवासी पच्चू राजवंशी और यात्री जलालपुर गांव निवासी अरविंद कुमार को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि बाघीबरडीहा बाजार से ई-रिक्शा पर सवार होकर आए यात्री अरविंद और चालक के बीच किराए को लेकर विवाद हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची। आपस में विवाद करने वाले दोनों लोगों को थाने पर चलने को कहा और दोनों को पुलिस वाहन में बैठाने लगी। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस किसी प्रकार वहां से दोनों युवक को लेकर निकल गई और रोह थाना पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि डायल 112 टीम के पीटीसी अविनाश भारती की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ई-रिक्शा चालक पच्चू राजवंशी एवं यात्री अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post