जंगली एवं सुदूरवर्ती गांव में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

👉

जंगली एवं सुदूरवर्ती गांव में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


स्वास्थ्य शिविर में आए 110  मरीजों की हुई जांच




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत के जंगली एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांव बाल मित्र ग्राम परतौनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रजौली एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा समर्थित चाइल्ड लेबर फ्री माइका के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सुदूरवर्ती बाल मित्र ग्राम परतौनिया एवं पीपरा गांव के लोगों और बच्चों ने शिविर का लाभ उठाया।

इस शिविर में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम के द्वारा टीबी, ब्लड प्रेशर, सर्दी-खांसी, बुखार, ब्लड सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित 110 मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां भी दी गई है। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट अमित कुमार ने शिविर में आए लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिचारी तूफ़ानी चौहान ने ग्रामीणों व बच्चों को मच्छरदानी का प्रयोग करने, नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने एवं पानी को उबालकर कर पीने का सलाह दिया एवं कहा कि इन बिंदुओं पर ध्यान देने से हम बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

एएनएम गीता कुमारी ने लोगों को नशीले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया एवं बच्चों व गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। 

बाल मित्र ग्राम परतौनिया के निवासी प्रमोद भुइयां ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ बहुत ही मुश्किल से उठा पाते हैं।

इलाज के अभाव में जब बीमारी गंभीर रुप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी।स्वास्थ्य शिविर में 110 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

मौके पर अरुण कुमार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से महेश कुमार सिंह, रविशंकर कुमार राय, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post