रजौली प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर छमाही बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

👉

रजौली प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर छमाही बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चों को खीर खिलाकर किया गया मुंह जुठ्ठी 

 प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली 



गुरुवार को रजौली प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चों का अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। 

रजौली प्रखंड की लगभग 190 आंगनबाड़ी केन्द्रों महसई-प्रथम पर सेविका पुष्पा कुमारी, महसई-द्वितीय पर रेणु कुमारी, महसई-तृतीय पर स्मिता कुमारी, महसई-चतुर्थ पर सोनी कुमारी, महसई-पंचम पर रीना कुमारी, तकिया मोहल्ला में पूजा कुमारी, उपरटंडा में पल्लवी कुमारी, सिनेमा हॉल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र, हरदिया, चितरकोली, घसियाडीह, दुलरपुरा, कर्मा कला, भाइजीभीत्ता, सिमरकोल, करीगांव, धमनी, कुम्हरुआ, बहादुपुर, अमावां, काजीचक, महियारा, परमेश्वर बिगहा, अंधरबारी, डोपटा, सलेमपुर, लेंगुरा, फरकाबुजुर्ग, मुरहेना, उसमान, चटकरी, बाराटांड़ में शमीना खातुन समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छमाही बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चों को खीर खिलाकर मुंह जुठ्ठी किया गया।

इस संबंध में सीडीपीओ सीता कुजूर ने बताई कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। प्रत्येक महीने की 19 तारीख को सेविकाओं के द्वारा छमाही बच्चों का अन्नप्राशन किया जाता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि किसी महीने में 19 तारीख को रविवार रहता है तो उसके अगले दिन 20 तारीख सोमवार को अन्नप्राशन किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post