शेखपुरा-बेलाव गपंचायत में मेडिकल कैंप का आयोजन

👉

शेखपुरा-बेलाव गपंचायत में मेडिकल कैंप का आयोजन



स्वास्थ्य शिविर में 147 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कर दवा प्राप्त की 


( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा ) 


शेखपुरा जिला में सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत शेखोपुरसराय प्रखंड के  बेलाव ग्राम पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रसव पूर्व जांच मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच हीमोग्लोबिन की जांच आदि की  व्यवस्था आम जन के लिए उपलब्ध कराया गया था! इस स्वास्थ्य शिविर में 147 ग्रामीणों ने स्वास्थ जांच करा दवा प्राप्त किया! साथ ही सभी ग्रामीणों को डायरीया से बचाव हेतु जानकारी देते हुए उनके बीच ओआरएस का पैकेट का वितरण भी किया गया! ग़ौरतलब है कि सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत चयनित सूचकांकों को शतप्रतिशत सुदृढ करने हेतु आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय में प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगा उच्च रक्तचाप जोखिम एवं मधुमेह की जांच की जा रही है। साथ ही प्रथम तिमाही वालीं गर्भवती का रजिस्ट्रेशन एवं उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है! सोमवार को कार्यक्रम दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, चिकित्सक शंभूशरण पांडे फर्मासिस्ट मनीष कुमार सुधांशु रवि रंजन कुमार सभी क्षेत्रीय ANM आशा आंगनवाड़ी सेविका एवं उपस्थित थे!

Post a Comment

Previous Post Next Post