अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

👉

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार


शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, ओपी अध्यक्ष समेत 6 पुलिस कर्मी घायल 


 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


सुबे में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल बीत चुके हैं, इसके बावजूद शराब धंधेबाजों के द्वारा शराब की तस्करी नहीं रुक पाई है। वहीं कार्रवाई करने पर पुलिस और उत्पाद विभाग को ही शराब तस्कर निशाना बना डालते हैं।

  मामला चेरो ओपी क्षेत्र के चेरो गांव का है। जहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष विकेश कुमार , एसआई भीम पासवान , सिपाही सुमित कुमार  , चालक समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार के शाम करिब साढ़े छः बजे चेरो गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने गया था। जहां उक्त गांव में स्थित रामाश्रय पासवान के पुराने मकान में कुछ लोग शराब का सेवन कर रहा था। सूचना की पुष्टि करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी दल ने संध्या गश्ती पार्टी और स्थानीय चौकीदार के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया।

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही छापेमारी दल रामाश्रय पासवान के पुराने मकान के पास पहुंचा, मकान के एक कमरे में चार व्यक्ति शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस टीम को देखते ही वे लोग शराब की बोतल और गिलास फेंककर भागने लगा। पुलिस दल ने चारों व्यक्तियों को पकड़कर उनसे नाम-पता पूछा, तो उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। पुलिस टीम ने उनसे कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब की जांच कराने के लिए कहा, परंतु चारों व्यक्तियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर अपने आस-पास भीड़ एकत्रित कर ली और जमा भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला( इंट , पत्थर  आदि से) कर दिया।इस हमले में चारों व्यक्तियों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जहां तक एक पुलिसकर्मी को सर भी फट गया।इसी दौरान पुलिस दल ने वरीय पदाधिकारी को अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता के लिए सूचित किया। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए।

वहीं घायल पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा  में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ-टू संजय कुमार जयसवाल समेत अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

वहीं पुलिस ने स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से हमलावरों की पहचान की। ओपी अध्यक्ष विकेश ने बताया कि 27 नामजद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में तीन नामजद व्यक्तियों( स्व. रामाधीन पासवान  के पुत्र  सुर्योधन पासवान , अनिल पासवान के पुत्र सागर कुमार उर्फ अविनाश कुमार  एवं सुर्योधन पासवान के पुत्र चंद्रमणी कुमार ) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post