प्रतिनिधि विश्वास के नाम गया:
बीते 17 सितंबर से गयाजी धाम में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है। इस दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री और पिंडदान अपने पूर्वजों के मुक्ति के लिए पिंडदान कर रहे है। पितृपक्ष मेला के दौरान देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह का कोई असुविधा न हो इसका गया पुलिस पूरी तरह से ख्याल रख रही है।
गया के एसएसपी आशीष भारती खुद सड़क पर उतरकर हर तरफ व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। एसएसपी को जहां भी थोड़ी बहुत कमी महसूस हो रही है तत्काल उसे सुधारने निर्देश देकर उसे दुरुस्त किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मानपुर पुल और आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि मानपुर पुल पर और इसके आस-पास के नो पार्किंग क्षेत्रों में किसी भी परिस्थिति में वाहन पार्किंग न हो। इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस पहल से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने फल्गु नदी के आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को डी.ए.पी, घुड़सवार दस्ता, मोटरसाइकिल दस्ता, ड्रोन कैमरों आदि का सही और प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिया हैं। ताकि अवैध खनन से संबंधित सभी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि किसी भी हाल में देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों और पिंडदानियों को कोई दिक्कत न हो। जिससे गयाजी धाम की छबि पर आंच आए। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र से यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी पर गाज गिरना तय है।
Post a Comment