भक्ति जागरण के नाम पर बार-बालों के द्वारा अश्लील डांस करने वाले की कमेटियों पर होगी कार्रवाई: डीएसपी
प्रतिनिधि विश्वास के नाम
इमामगंज:दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को इमामगंज थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अमित कुमार ने की। संचालन प्रखंड बीडीओ संजय कुमार ने किया। वहीं बैठक के दौरान एसडीपीओ अमित कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा पर्व मनाने अपील किया। उन्होंने ने कहा कि सभी पूजा कमेटियों के लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन करके सदस्यों का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दें। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में लेडीज एंड जेंट्स पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रशासन की कड़ी नजर असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर रहेगी। वही रावण वध को लेकर भी विशेष नजर पुलिस प्रशासन को रहेगी। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। विधि व्यवस्था बनाने को लेकर सभी को सहयोग करने की अपील किया ताकि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। वहीं डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा में किसी प्रकार का अश्लील गाना पर पूर्णता रोक रहेगी। वही दुर्गा पूजा पंडालों में कमेटी के लोगों के द्वारा अच्छे से ब्रैकेटिंग करने और पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वॉलिंटियर बहाल करने, विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर अग्निशमन यंत्र सहित अन्य निर्देश दिए। वहीं श्री अमित कुमार ने कहा पूजा के दौरान अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। इसके साथ ही भक्ति जागरण के नाम पर बार-बालों के द्वारा अश्लील डांस करने वाले की कमेटियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रखंड बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान आप लोग शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनाएंगे। जोभी प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन दी गई है उसका फॉलो करना है। अगर पूजा कमेटी के लोग उसका उल्लंघन करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। और रात्रि 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक कोई सोर सरावा या गाना नहीं बजाएंगे। इसके साथ ही अन्य निर्देश पूजा कमेटी के लोगों को दिया गया। इस मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार,
नगर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार पांडे, बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसआई राजबिहारी सिंह, खुशबू कुमारी, प्रदीप कुमार, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद, राजदेव राम, बिट्टू सिंह, डब्लू सिंह, कृष्णदेव उर्फ कारू सिंह, गुड्डू गुप्ता, निक्कू सिंह, संतोष सौंणडीक, पंकज गुप्ता, बबलू सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post a Comment