कहा अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता
प्रतिनिधि विश्वास के नम इमामगंज:पुलिस अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को नए एसडीपीओ अमित कुमार ने पदभार ग्रहण किया। वहीं मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए
कुमार ने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रभार ग्रहण करने के बाद इमामगंज के कई स्थान पर भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि नक्सल और अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बना कर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र झारखंड से सटा हुआ बॉर्डर है। इसलिए यहां पर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं जनसुनवाई करना, लोगों की समस्याओं का समाधान करना एवं पुलिस कार्यों में पारदर्शिता लाना उद्देश्य है। इसके अलावा
भूमि विवाद मामलों में चल रहे जनता दरबार को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। वहीं एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि अगर लोगों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए लोग डायरेक्ट पुलिस अनुमंडल में कार्यालय पहुंचकर हम से अपनी समस्या को बताएं ऐसे में आपकी समस्या को सावधान किया जाएगा। क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर बिल्कुल निडरता के साथ पहुंचे किसी प्रकार से लोगों डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है।
Post a Comment