डीएम के एक्शन से अधिकारियों में ह्ड़कंप
प्रतिनिधि विश्वास के नाम शेखपुरा: डीएम आरिफ अहसन के द्वारा बरबीधा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ पर, प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी, डॉ फैजल द्वारा उन्हें वहाँ उपलब्ध सुविधाएं से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा पंजीकरण काउंटर पर व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने वहाँ पर उपस्थित मरीजों के संबंधियों से पंजीकरण की पर्ची माँग कर जाँच भी की। उसके बाद एनसीडी क्लिनिक दवा वितरण केंद्र, ड्रेसिंग रूम इत्यादि का भी निरीक्षण करते हुए आयुष्मान कार्ड काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण एवं उनको प्रदत सुविधाएं से भी अवगत हुए। आदर्श टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित करने को लेकर अस्पताल की यूनिक व्यवस्था ट्रेकिंग बैग को भी समझा एवम प्रशंसा की इसी इम में उन्होंने टी.वी.जाँच कक्ष में व्यवस्था को देखते हुए वीडाल ट्रेस्ट यूरिक एसिड टेस्ट इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा स्थापना कक्ष, प्रखंड लिपिक कक्ष, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक इत्यादि की भी जाँच उनके द्वारा की गई। जिला पदा० द्वारा स्वयं पूर्ण सावधानी बरतते हुए मेडिकल उपकरण पहनकर डेंगु वार्ड, प्रसव वार्ड इत्यादि की जांच भी की गई। डॉ० फैजल द्वारा बताया गया की इस अस्पताल में वर्तमान में ऐम्बुलेंस शेड, पब्लिक शेड, लिफ्ट तथा कुछ चारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता है! जिससे लेकर जिला पदा० द्वारा तुरंत प्रोजेक्ट बनाकर इस पर कार्य कराने हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निदेश दिया गया है! साथ ही वहां ईसीजी की सुविधा भी बहुत शीघ्र ही प्रारंभ करने का निदेश दिया गया है। डॉ फैजल ने बताया कि वर्तमान में यहाँ 10 डॉक्टर पदस्थापित है, जिसमें से 2 ट्रेनिंग में फिल्हाल गये है।
Post a Comment