डीएम ने क्या मॉडल विद्यालय, सर्वा एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण

👉

डीएम ने क्या मॉडल विद्यालय, सर्वा एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण


विद्यालय में 17 शिक्षक पदस्थापित हैं! जिसमें बुधवार को 13 शिक्षक उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थिति काटी गई, 


इस विद्यालय में विद्यार्थीयों की संख्या,12वीं कक्षा में मात्र 6 विद्यार्थी 9 के बी कसेक्शन में 43 में से 15 हीं उपस्थित पाए,



प्रतिनिधि विश्वास के नाम शेखपुरा: डीएम आरिफ अहसन के द्वारा मॉडल विद्यालय, सर्वा एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय, सर्वा का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति,उपलब्ध आधारभूत सुविधाएं इत्यादि को देखते हुये बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रेरित भी किया गया। मॉडल विद्यालय, सर्वा में वर्तमान में वर्ग 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं चल रही है। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाध्यापक रविशंकर राकेश के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस विद्यालय में 17 शिक्षक पदस्थापित है जिनमें आज 13 शिक्षक उपस्थित है। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजी में शिक्षकों द्वारा अनियमित उपस्थिति दर्ज करने को लेकर नाराजगी जताते हुये कुछ शिक्षकों की उपस्थिति काटी गई। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि बहुत से बच्चें वर्तमान में कोचिंग चले जाने के कारण विद्यालय नहीं आते है! जहाॅ 12 वीं कक्षा में मात्र 06 बच्चें उपस्थित मिलें वहीं वर्ग 9 के बी सेक्शन में 43 विद्यार्थियों में से मात्र 15 हीं उपस्थित थें। प्रधानाध्यापक द्वारा यह भी बताया गया कि इस विद्यालय में 12वीं कक्षा के लिए केवल वनस्पति विज्ञान, जूलोजी एवं कम्प्यूटर विज्ञान के शिक्षक है जिसके कारण भी कक्षाएं बाधित होती है। जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रों को भविष्य में बेहतर करने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी किया गया। उन्होंने बच्चों को  संबोधित करते हुए कहे कि अभी के 4-5 साल आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए है। खासकर 10 वीं एवं 12वीं के  छात्रों जिनको आगे बोर्ड की परीक्षाओं में भी बैठनी है। उन्होंने सभी को ईमानदारी एवं पूर्ण समर्पण के साथ पढ़ने हेतु प्रेरित किया! इस अवसर पर उन्हें बच्चो को भविष्य के मतदाता के रूप में संबोधित करते हुए उन्हें मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए मतदाता पर्ची के महत्व के बारे में भी बताया । उनके द्वारा विद्यालय में आयोजित होनेवाली स्मार्ट कक्षाएं की भी जाॅच की गई तथा इसमें गुणवतापूर्ण सुधार करने का भी निदेश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय,सर्वा का निरीक्षण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विद्यालय में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2024 की परीक्षा चल रहीं है। जिसके कारण इस विद्यालय के 4 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मध्य विद्यालय सर्वा में किया गया है एवं 7 अन्य शिक्षको को इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय ने मूल्यांकन परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया तथा बच्चों को पूर्ण ईमानदारी एवं तन्यमता से परीक्षा देने को कहा। विद्यालय में वर्ग 01 से 05 तक कुल 56 नामांकित बच्चों की तुलना में काफी कम बच्चें उपस्थित थें। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों में मध्यान् भोजन की गुणवत्ता की भी जाॅच की गई तथा भोजन की गुणवता में सुधार लाने का निदेश दिया गया। उन्होंने रसोई घर में भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है। प्रधानाध्यापक द्वारा रसोईया रीना देवी के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर उनके द्वारा जाॅच कर आवश्यक करवाई भी करने का आदेश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post