सभ्य समाज के लिए सही नहीं है घटना : प्रेम

सभ्य समाज के लिए सही नहीं है घटना : प्रेम

प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा


:बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने नवादा की घटना पर दुख जताते हुए कहा यह सभ्य समाज के लिए कहीं से भी अच्छा घटना नहीं है। नवादा में हुई घटना से मन व्यथा से भर गया है। मेरी सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं पीड़ित परिवार से मिल उनके दुख को कम करने का प्रयास करूंगा। सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए खड़ी है। प्रशासन दोषी व्यक्तियों को कानून के कटघरे में खड़ा करेगी और दंड दिलाएगी। सुशासन में कानून को तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया है वैसे व्यक्तियों पर प्रशासन अपना उचित कार्रवाई करेगी। जांच में सब बातें सामने आयेगी, घटना कैसे हुई, दोषी कौन है। इस पूरे मामले में 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई। वहीं मुख्य अभियुक्त सहित 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। महादलित परिवार को पूरी सुरक्षा और सहायता दी जा रही है। इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस पूरे मामले में लगातार नवादा के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों को इस पूरे मामले पर निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर दोषियों को नहीं बक्शा जाए और इस पूरे मामले पर दुख प्रकट किया है और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता के साथ पूरी सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया। घटनास्थल पर मंत्री के साथ मनोज चंद्रवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है। नवादा जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ काम किया है। डीएम-एसपी ने संवेदनशील अधिकारी के रूप में काम किया। मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूरी तरह सुशासन की सरकार है। इसमें न तो किसी को फंसाया जाता है और न किसी को बचाया जाता है। तेजस्वी को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post