डीएम-एसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण

👉

डीएम-एसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण



प्रतिनिधि, विश्वास के  नाम नवादा : 

जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने मंडल कारा का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। जेल में अवैध सामग्री की सघन जांच की गयी। हालांकि जांच के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाओं, साफ-सफाई का जायजा लिया और कैदियों के लिए मुलभूत सुविधाओं यथा- शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नान घर, रसोईघर, कैदीवार्ड, बीमार कैदियों के लिए स्वास्थ्य उपचार आदि की सुविधा का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने जेल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जेल की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न होने पाए और अपराधियों को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल नहीं होने दें। उन्होंने जेल अधिकारियों से कहा कि कैदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराएं, ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके। जेल एक सुधारगृह की तरह है, जिसमें कैदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का अहम प्रयास किया जाता है। मौके पर अपर समाहर्त्ता चंद्रशेखर आजाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post