आर्म्स के साथ डोला गांव से युवक गिरफ्तार

👉

आर्म्स के साथ डोला गांव से युवक गिरफ्तार


प्रतिनिधि विश्वास के नाम


करीबरावां: थाना क्षेत्र के डोला गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके यहां से पुलिस ने रायफल एवं जिंदा कारतूस जब्त किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डोला गांव निवासी संजीव कुमार का सोशल मीडिया पर अवैध रायफल के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रायफल एवं 10 राउंड जिंदा कारतूस को जब्त किया गया है। इस संबंध में पकरीबरावां थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि एनबीडब्ल्यू वारंट भी निर्गत है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post