प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने कृष्णा नगर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश पर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तत्परता के साथ काम किया है। राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जंगल राज लिख देने से जंगल राज स्थापित नहीं हो सकता है। तेजस्वी ने गांव आना भी मुनासिब नहीं समझा। प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। दोषियों पर कार्रवाई भी की गई है। यह चीज भी उनको देखना चाहिए।
Post a Comment