चोरी की ट्रैक्टर बरामद, दो हुए गिरफ्तार

👉

चोरी की ट्रैक्टर बरामद, दो हुए गिरफ्तार


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:


ट्रैक्टर चोरी से जुड़े एक मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार की शाम वारिसलीगंज से ट्रैक्टर को बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार और काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड गांव निवासी कार्यानन्द सिंह का पुत्र सोनू कुमार शामिल है। तकनीकी अनुंसधान के क्रम में आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। इसके पूर्व चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परमेश्वर बिगहा गांव से जुलाई माह में ट्रैक्टर की चोरी हुई थी। मुकेश कुमार की पत्नी रूबी कुमारी ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तकनीकी सहायता एवं रास्ते के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीएसआई रौशन कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गए ट्रैक्टर की बरामदगी की। उन्होंने बताया कि इस मामले में वाहन चोर गिरोह से जुड़े अबतक कुल छह आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इधर, मिल रही जानकारी के अनुसार यह गिरोह विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। फिर औने-पौने दाम में चोरी की वाहनों को बेच देता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post