- 03 बच्चियां बांका जिला के चांदन प्रखंड के बेहरार गांव की
- 01 बच्ची जमुई जिले के चंद्रमंडी के बिराजपुर गांव की
- करमा पर्व को ले बच्चियां फूल तोड़ने और स्नान करने निकली थी घर से
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: जिले से सटे बांका जिला के चांदन प्रखंड के बेहरार गांव में मंगलवार को आहार में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों में ज्योति कुमारी (11) पिता बजरंगी यादव, निशा कुमारी (13) पिता संजय यादव, पुष्प कुमारी (11) पिता विनोद यादव और पूनम कुमारी (11) पिता शंकर यादव शामिल है। इसमें ज्योति कुमारी मूल रूप से जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर-मोहनपुर गांव की रहने वाली है। वह बेहरार स्थित मामा गोपाल यादव के घर रहती थी। अन्य बच्चियों बेहरार गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार बच्चियां करमा त्योहार को लेकर फूल तोड़ने और स्नान करने के लिए घर से निकली थी। गांव से दूर एक आहर में चारों बच्चियां अपने अन्य सहेलियों के साथ स्नान करने उतर गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि एक-दो बच्चियां आहार से बाहर थी। ये चारों अहार में ज्यादा पानी की ओर चली गई और डूबने लगी। बाहर खड़ी बच्चियों ने हल्ला मचाने के साथ ही दौड़कर गांव पहुंचकर स्वजनों को सूचना दी। स्वजन जब तक पहुंचते चारों बच्चियां बेसुध हो चुकी थी। स्वजनों द्वारा सभी को आसपास के निजी चिकित्सकों के अलावा सिमुलतला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्प एंड वेलनेस सेंटर लाया गया। जहां से रेफरल अस्पताल झाझा रेफर कर दिया गया। झाझा रेफरल अस्पताल में बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया।
Post a Comment