-बाजार में भीड़ भाड़ के स्थानों पर बढ़ती है छुट्टे पशुओं से परेशानी।
फ़ोटो-मेन रोड में आपस मे झगड़ता छुट्टा सांढ।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
वारिसलीगंज बाजार में करीब डेढ़ दर्जन से आधी छुट्टे सांढ एवं गाय दिनभर सड़को पर इधर उधर बिचरन करते मिल जाते हैं। छुट्टे सांढ़ जब आपस में आबादी में भीड़ जाते हैं तब बाजार में कुछ समय तक अफरा तफरी का माहौल बना रहता है। इस क्रम में रविवार की शाम 07 बजे के करीब बाजार के मुख्य पथ स्थित रिलाइंस माल के पास भीड़ भाड़ वाले जगह पर अचानक दो सांढ़ आपस में भीड़ गया। फिर क्या था देखते ही देखे सड़क पर अफरा तफरी मच गई। लोग खासकर सड़क पर ठेला पर समान बिक्री करने वाले लोग समान की परवाह किये बैगर भाग खड़े हुए। इस क्रम में आधा घंटा से अधिक समय तक सड़क रणक्षेत्र में तब्दील रहा। इस दौरान सांढ़ के वर्चस्व में तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
सांढ़ ने झगड़े के दौरान पास स्थित मालीचक के देवेंद्र सिंह के टाइल दुकान के आगे खड़ी हीरो बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए बिक्री के लिए रखा वेसिन को तोड़ दिया। जिसमें दुकानदार को 03 हज़ार रुपये की क्षति हुई। जबकि चार माह पहले जयप्रकाश चौक के पास ठेली पर फल बिक्रेता माफी गली निवासी मो अली हसन को अचानक सांढ़ ने उठाकर पटक दिया। जिसमें गरीब के पंजड़ी की दो हड्डी फ्रेक्चर होने की बात बताई गई। तीसरी घटना करीब एक माह पहले घटी, जयप्रकाश चौक के पास स्थित सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अपना कार्य निबटाने बैंक गए एक युवक की नई बुलेट बाइक को सांढ़ ने कई बार पटक पटक कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। वही हर महीने सांढ़ बाजार में ग्राहक या दुकानदार को माल या शारीरिक नुकसान पहुंचाते रहता है। इन परेशानियों को तब झेलना पड़ रहा है जब वारिसलीगंज को जिले में एक मात्र गौशाला होने का गौरव प्राप्त हैं। परंतु प्रबंधन की लापरवाही से गौशाला मृतप्राय हो चुका है। वही सांढ़ के उत्पात से परेशान बाजार के फुटपाथी दुकानदारों को इस परेशानी से निजात दिलवाने में नप कार्यालय भी कोई रुचि नहीं ले रही है।
Post a Comment