प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ
हिसुआ नगर के महादेव मोड़ स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को लोगों ने शहादत दिवस मनाया। इस दौरान 1990 के आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए हिसुआ के तीनों नौजवानों का श्रद्धासुमन अर्पित किया। 10 सितंबर 1990 को आरक्षण आंदोलन में नगर के मिथिलेश कुमार, रविन्द्र कुमार और दिलीप कुमार शहीद हुए थे। मसीहउद्दीन ने 1990 की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षण की आग में हिसुआ के तीन लाल शहीद हो गये। उनकी कुर्बानी को सदा याद किया जाएगा। अरविंद कुमार चंद्रवंशी ने हर साल उनको याद कर श्रद्धासुमन अर्पित करने की बात कही। कृष्णा चौधरी ने कहा कि हिसुआ के तीन युवकों ने जो कुर्बानी दी वह हमलोगों की प्रेरणा है। हमलोगों को अपने हक और मानसम्मान के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। तभी हम आरक्षण और देश के प्रति मजबूत रहेंगे। जब गोलियों की बौछार हो रही थी, तब हमलोग ने बगैर कोई हथियार उठाए इसका विरोध किया था। श्रद्धांजलि सभा में वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, सुनील कुमार, हम पार्टी के लव कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, कमल किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार पंकज, अश्विनी यादव, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवेश यादव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment