एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एवं यातायात थाना प्रभारी सह सड़क सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी सदाशिव कुमार साहा ने की अपील,
सीट बेल्ट का प्रयोग, बाइक से निकले तों हेलमेंट लगाकर ही चले, सुरक्षा ही जीवन है,
( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यातायात थाने की पुलिस के द्वारा चांदनी चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जमालपुर मुंगेर से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात नियम के पालन करने की अपील की। इस दौरान कलाकारों ने यमराज, चित्रगुप्त,जोकर सहित अन्य वेशभूषाधारण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कलाकारों ने आम लोगों से सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने, जूते और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, लहरिया कट बाइक चलाने से बचने, यातायात नियम का पालन करने और गाड़ी को स्पीड लिमिट से ज्यादा नहीं चलने के प्रति जागरूक किया। वाहन चलाते समय कलाकारों ने कहा एक भी गलती अगर होती है तो जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान लोगो ने इस कार्यक्रम को ध्यान से सुना। इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी सह सडक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एवं आम लोगों से अपील की, घर से निकले तों हेमेंल्ट लगाकर हीं चले अगर नियम के साथ चलेंगे तो जान जाने का खतरा काफी कम रहेगा। फिलहाल के कुछ दिनों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, एसआई पंकज कुमार सिंह के अलावे कलाकारों में रवि भूषण वर्मा,नवीन वर्मा, संजीत कुमार ,पूनम श्री, राजीव कुमार, निरंजन कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment