धर्म कांटा पर अधर्म का टांका

👉

धर्म कांटा पर अधर्म का टांका


- रिमोट से 6000 क्विंटल छड़ की पकड़ी गई चोरी

- पुलिस ने किया पर्दाफाश


- छड़ बरामद, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

- पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी


- पुलिस की बड़ी कामयाबी

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई : धर्म कांटा पर चिप और रिमोट के सहारे अधर्म के खेल का जमुई पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां ट्रक से छड़ गायब कर रिमोट और चीट डिवाइस के जरिए वजन पूरा करने का खेल चल रहा था। इस खेल में प्रति ट्रीप तकरीबन 2.70 लाख रुपये कीमत की छड़ की चोरी हो रही थी। छड़ की आपूर्ति मेडिकल कालेज निर्माण कार्य में हो रही थी। उक्त मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन चालक तथा दो सरिया खरीदने वाला कथित व्यापारी और एक डिवाइस लगाने का आरोपी शामिल है। पुलिस ने करीब 3000 क्विंटल छड़ भी बटिया थाना क्षेत्र से बरामद किया है। इसके अलावा धर्म कांटा में लगा चिप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के तौर पर रिमोट, पांच मोबाइल, तीन आधार कार्ड तथा चार ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। इस संपूर्ण आपरेशन का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन कर रहे थे। आपरेशन टीम में खैरा के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सफीकुर रहमान, कमलेंद्र सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्म कांटा में चीट डिवाइस लगाकर वजन को छेड़छाड़ कर अपराधिक रूप से कंपनी के कंस्ट्रक्शन के सामान की हेरा फेरी और चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के धर्म कांटा के कर्मचारियों की मिली भगत से धर्म कांटा में ही एक चीट डिवाइस लगा दिया गया था। दुर्गापुर से ट्रक से स्टील सरिया अर्थात छड़ लाते वक्त बीच रास्ते में बटिया में एक आरोपी के पास छड़ अनलोड किया जाता था। उसके बाद कम वजन वाले ट्रक को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में लाकर धर्म कांटा में वजन करते वक्त ही चीट डिवाइस और रिमोट की मदद से कम वजन को ज्यादा दिखा दिया जाता था। अब तक प्रत्येक ट्रक से एक कंसाइनमेंट में लगभग 4.5 टन सरिया चुराकर वजन की हेरा फेरी की जाती रही है। जिसकी कीमत 2.70 लाख रुपये बताई जाती है। कंस्ट्रक्शन साइट के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार अब तक लगभग 100 से ज्यादा कंसाइनमेंट रिसीव किया गया है। इस प्रकार हेरा फेरी किए गए छड़ का बाजार मूल्य तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख रुपये से ज्यादा हो जाता है। इस संबंध में कुल छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।


--------

इसकी हुई गिरफ्तारी रिमोट से हेरा फेरी मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें मुंगेर जिला अंतर्गत टेटियाबंबर थाना क्षेत्र निवासी मंजूरा के डोमन यादव के पुत्र नीरज यादव, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कटियारी निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र कुंदन यादव, नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के कन्नौज निवासी भोला प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार, टेटिया बब्बर थाना क्षेत्र के ही बीपी चाचर गांव निवासी लालदेव यादव के पुत्र अवधेश कुमार, डिवाइस लगाने वाला मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मनियारी थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी सतनारायण ठाकुर का पुत्र प्रमोद ठाकुर तथा चोरी का माल खरीदने वाला बटिया थाना अंतर्गत मोहगांय निवासी रामदेव यादव का पुत्र बबलू यादव शामिल है। अवधेश कुमार चालक नीरज यादव का रिश्ते में साला बताया जाता है।


------

बरामद सामग्री


छड़ - 3000 क्विंटल

धर्म कांटा में लगा चिप - एक


इलेक्ट्रानिक डिवाइस (रिमोट) - एक

मोबाइल - पांच


आधार कार्ड - तीन

ड्राइविंग लाइसेंस - चार

Post a Comment

Previous Post Next Post