प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :
लूट की झूठी साजिश रचने तथा पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुनाकर गुमराह करने के कांड में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। धमौल थाना परिसर में आयोजित पीसी में पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त को धमौल थाना में आवेदिका चन्द्रदीप थाना के तेलार की रहने वाली नीतू कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया कि वह अपने पति विकास कुमार के साथ शेखपुरा से लौट रही थी। इसी क्रम में धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े पुल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार तथा सोने की चेन की लूट कर ली गई है। इस संबंध में कांड दर्ज की गई। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ की गई।
तकनीकी अनुसंधान तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से यह बात सामने आई कि नीतू कुमारी के पति विकास कुमार ने एक वर्ष पूर्व में एक व्यक्ति रौशन कुमार पिता सहदेव चौधरी से दो लाख रुपए बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने हेतु उधार लिया था। परंतु कुछ दिनों में एसटीए की कीमत कम हो जाने की वजह से रौशन कुमार अपने पैसे वापस मांग रहा था। इसे लेकर पूर्व में भी विवाद होने की वजह से रौशन कुमार के द्वारा विकास कुमार पर जमुई कोर्ट में केस दर्ज करा दिया गया था। उधार से परेशान होकर विकास कुमार के द्वारा रौशन कुमार को फंसाने हेतु लूट की योजना बना कर अपनी पत्नी नीतू कुमारी के द्वारा धमौल थाना परिसर जाकर अपने साथ हुए लूट की झूठी कहानी सुनाकर रौशन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच सच्चाई का पता लगते ही पुलिस ने नीतू कुमारी एवं विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है।
Post a Comment