राहगीर से 23 हजार नगद, बाइक व मोबाइल लूट में था संलिप्त
घटना में शामिल छह अपराधी पूर्व में किए जा चुके हैं गिरफ्तार
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूटकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी विकास कुमार उर्फ नोखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। सटिक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आरोपित को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया और पकरीबरावां थाना लाया।
गौरतलब है कि पिछले साल 23 दिसंबर को पकरीबरावां थाना अंतर्गत जुगली रोड के समीप एक राहगीर से लूटपाट की गई थी। अपराधियों ने राहगीर से 23 हजार रुपए नगद, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट लिया था। इस संदर्भ में पकरीबरावां थाना कांड संख्या 623/23 दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसपी ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था। अनुसंधान के क्रम में सात अपराधियों की संलिप्तता पाई गई, जिसमें छह अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है। शेष एकमात्र फरार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ नोखा की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। नवादा पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सटिक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।
विकास का रहा है आपराधिक इतिहास
पकड़े गए बदमाश विकास के विरुद्ध पूर्व में भी नवादा एवं जमुई जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्मस एक्ट के कई कांड दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके विरुद्ध नवादा जिले के कौआकोल थाना, जमुई जिला के चकाय थाना, चंद्रदीप थाना, सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
ग्रामीण मवेशी चिकित्सक से हुई थी लूट
दो बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने कौआकोल-पकरीबरावां मार्ग पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जुगली रोड में कुशहा अटारी के पास बाइक से अपने घर लौट रहे एक ग्रामीण मवेशी डॉक्टर से लूटपाट की थी। मवेशी डॉक्टर टुनटुन सिंह उर्फ बखोरी सिंह अपने एक सहयोगी अजीत कुमार के साथ मवेशी का इलाज कर कौआकोल से भलुआही-फुलडीह मोड़ व चहल गांव होते हुए लौट रहे थे।
सभी सात आरोपित भेजे गये जेल
इस मामले में सात आरोपितों की संलिप्तता सामने आयी थी। नोखा समेत सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के स्व. उपेन्द्र प्रसाद का बेटा मोहित कुमार, कौआकोल थाना क्षेत्र के भुआलटांड़ गांव के हरिचरण प्रसाद का बेटा चंदन कुमार, लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव के अमित कुमार का बेटा सौरभ कुमार, जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव के संजय यादव का बेटा राकेश कुमार, चंद्रदीप थाने के लक्ष्मीपुर गांव के कालीचरण रजक का बेटा पांडव कुमार व एक अन्य आरोपित शामिल हैं।
Post a Comment