प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ :
हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 नंदलाल बिगहा श्रीहरमन्दिर जी के समीप पिछले वर्ष कृषि कार्य के लिए लगाया गया ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। पिछले कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है।
गांव के किसानों ने कहा कि खराबी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई। जिसके बाद मिस्त्री ने आकर जांच की। चेक करने के बाद मिस्त्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसे बदलने के लिए ग्रामीण एवं किसानों ने ऑनलाइन कंप्लेन किया, जिसका कम्प्लेन नंबर 1009864566 है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी खेती किसानी का दिन है। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण मोटर नहीं चल रहा है। जिसके कारण धान की खेती प्रभावित हो रही है। रोपे गए धान के पौधे को बचाने की फ्रिक किसानों को सता रही है। साथ ही कई खेतों में रोपाई बंद हो गई है। किसानों का कहना है कि यहां के सभी किसानों का बिजली कनेक्शन है और नियमित बिजली बिल का भुगतान भी किया जाता है। बावजूद कई दिन बीतने के बाद ट्रांसफॉर्मर को न तो बदला जा सका है और न ही मरम्मत कराई गई है। यह बिजली विभाग की निष्क्रियता को दर्शाती है।
Post a Comment