सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का किया शिलान्यास

👉

सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का किया शिलान्यास


-कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री प्रेमकुमार, सांसद विवेक ठाकुर तथा कई विभागों के सचिव मौजूद रहे।

 प्रतिनिधि विश्वास के नाम


वारिसलीगंज:

बियाडा का वारिसलीगंज औधोगिक परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 सौ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला एससीसी तथा अंबुजा सीमेंट के ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आधार पूजन (शिलान्यास) किया। इस दौरान सीएम के साथ नवादा के प्रभारी मंत्री सह राज्य के वन पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रेमकुमार, नवादा सांसद विवेक ठाकुर के अलावे कई विभागों के अधिकारी तथा नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल उपस्थित रहे। सीएम सबसे पहले मंच के पास पहुंच कर विधि पूर्वक दीप प्रज्वलित कर भूमिपूजन करते हुए नारियल तोड़ा, ततपश्चात कार्यक्रम के शिलापट्ट का अनावरण किया। मौके पर सीएम ने अंबुजा सीमेंट कंपनी के वरीय अभियन्ताओ से ग्राइंडिंग यूनिट के डेमो के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। शिलान्यास के अवसर पर अडानी समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी, अंबुजा सीमेंट के सीईओ अजय कपूर, अडानी सीमेंट के हेड बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी बिहार प्रभात श्रीवास्तव, उधोग विभाग के अपर सचिव संदीप पौंड्रिंक ने संयुक्त रूप से शिलान्यास का इंट पूजन बाद कंपनी का आधार रखा।

इस क्रम में भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद का जोरदार नारा बुलन्द किया। करीब 15 मिनट के अंदर सीएम सीमेंट कंपनी का सभी कार्य पूरी कर पटना को रवाना हो गए। 

कार्यक्रम के दौरान वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, शैलेंद्र सिंह

के अलावे जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार,  युवा नेता श्रवण सिंह, मुखिया मृत्युंजय कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा, दिलीप रावत, चंद्रमौली शर्मा भी आमंत्रित थे। 

सभी कार्यक्रम का समापन बाद सीएम पुनः कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पटना लौट गए। जबकि सीएम को सीमेंट कंपनी से पटना ले जाने के लिए आया उड़न खटोला उनके जाने के 20 मिनट बाद फैक्ट्री परिसर में बनाया गया हेलीपैड पर उतरा। जो कुछ देर बाद पुनः उड़ान भरकर पटना की ओर रवाना हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post