राधे बिगहा गांव के दो मुहानी छिलका के समीप आहर में डूबा बालक
नहाने के दौरान हुआ हादसा, गांव में छाया मातमी सन्नाटा
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नरहट
सोमवार को थाना क्षेत्र के राधे बिगहा गांव के दो मुहानी छिलका के समीप आहर के पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के राधे बिगहा गांव निवासी मिथलेश राजवंशी के 11 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मनीष गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए छिलका के पास गया था। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। उसे डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। ग्रामीणों की मदद से बालक को आहर से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी नरहट थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा था। गौरतलब है कि जिले में इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं। हाल में हुई बारिश के चलते नदी-तालाब आदि में पानी भर गया है। जिसके बाद लोग स्नान करने के लिए पहुंचने लगे हैं। हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है।
Post a Comment