अपसढ़ शैरोदह तालाब पर बने पार्क में डीएम ने किया पौधरोपण

👉

अपसढ़ शैरोदह तालाब पर बने पार्क में डीएम ने किया पौधरोपण



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं उपविकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा परिवार संग सोमवार को वारिसलीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक पौराणिक विरासत अपसढ़ का शैरोदह तालाब, पार्क तथा जिम्नेजियम, भगवान विष्णु की विश्व स्तरीय वराह अवतार की मूर्ति समेत काशीचक का पार्वती पहाड़ के इन्द्रशाल गुफा के पास पहुंचकर प्रकृति छटा को देखा। इस दौरान विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद पश्चिमी अंजनी कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार आदि ने पदाधिकारी द्वय का भव्य स्वागत किया। 

अपसढ़ तालाब के पूर्वी तटबंध पर बने पार्क में डीएम ने विधायक के साथ पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि काफी दिनों के बाद फुर्सत के कुछ पल में अपसढ़ में प्रकृति की छटा को निकट से देखने का मौका मिला है। अपसढ़ के बाद पदाधिकारी द्वय ने वारिसलीगंज नप के सामबे गांव पहुंचकर वहां स्थित जमींदारी की विरासत को देखा। सामबे ग्रामीण सह पूर्व वार्ड पार्षद विक्रम कुमार सोनू ने बताया कि जिलाधिकारी की पत्नी का पैतृक घर सामबे रहा है। जहां आज भी उनकी कुछ जमीन शेष है। जिस पर उनके पिता की स्मृति में पार्क बनाने की अनुमति दी गई है। पास स्थित कुंआ में सबमर्सिबल लगवाने, लोगों के बैठने की व्यवस्था करवाने का प्रस्ताव दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post