मामला नाजायज राशि की मांग से संबंधित वायरल वीडियो का
शिक्षकों एवं छात्रों का दर्ज किया गया बयान
प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर:
अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखंदुआ पहुंच कर वायरल वीडियो के संबंध में छानबीन की। डीएम के निर्देश पर एडीएम विद्यालय पहुंचे थे। मौके पर सीओ संजीव कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों से वायरल वीडियो के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते उनका बयान दर्ज किया। गौरतलब है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर पर शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर उनसे नाजायज राशि की मांग से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक बीईओ का विरोध करते नजर आ रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि उन्हें अनुपस्थित बताकर बीईओ नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और दो दिन पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने मामले की जांच की और रिपोर्ट भेजा था। इसके बाद एडीएम ने स्कूल पहुंच कर जांच-पड़ताल की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
Post a Comment