प्रेमिका से नाराज युवक ने, अपने प्रेमिका को मारी गोली

👉

प्रेमिका से नाराज युवक ने, अपने प्रेमिका को मारी गोली





मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने उग्र भीड़ से कराया मुक्त, मौके से हथियार कारतूस बरामद।


 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


सोमवार को नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दिन के उजाले में एक युवक ने घर में बैठी 20 वर्षीय युवती प्रीति कुमारी पर गोली चला दी। गोली युवती के छाती में लगी है।इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।


 गोली चलाने के बाद आरोपी युवक भागने लगा। गांव वालों ने तुरंत उसका पीछा किया, जिससे घबराकर वह पास के एक गैस गोदाम के कार्यालय में जा छिपा। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जबकि बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन उग्र भीड़ ने गैस गोदाम कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। आरोपी को बाहर निकालकर भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।


पुलिस ने आरोपी को बचाने का भरसक प्रयास किया, परंतु सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने वह असहाय नजर आई। जब आरोपी बेहोश हो गया, तब जाकर ग्रामीणों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।


वहीं इस मामलें में हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिलीच में एक युवती पर गोली चला है और पुलिस को यह बात पता चली की गोली मारने वाला युवक गांव से बाहर एक गोदाम में छिपा हुआ है। ग्रामीण युवक को घेरे हुए थे इसके उपरांत पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गोली मारने वाली युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुतनिया गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस को भी भीड़ से युवक को बचाने में चोट लगी है। उपक्रमों की पहचान कर पुलिस से छापेमारी में जुट गई है। प्रथम दृष्टिया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।



फिलहाल युवती को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस युवती से फर्द बयान लेने के प्रयास में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post