प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज: सोमवार को इमामगंज थाना क्षेत्र के बढ़ईखाप गांव में प्रेमी युगल की गांव वालों ने शादी करा दी। इस शादी में ना तो बैंड-बाजा था और ना ही कोई तामझाम। दोनों पक्ष के लोगों के साथ-साथ गांव के लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बताया जाता है कि झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी वीरेंद्र भारती व बढ़ईखाप गांव निवासी अंजली कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच वीरेंद्र कई बार अंजली से मिलने आता था। लेकिन इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी। वहीं सोमवार को वीरेंद्र अपने प्रेमिका अंजली से मिलने गांव पहुंचा हुआ था। लेकिन इसके पूर्व ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गई थी। वीरेंद्र के आते ही गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद गांव के लोग वहां पर जुट गए। इसकी सूचना पकड़े के घर वालों को भी दी गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग शादी के लिए सहमत हो गए। इसके बाद ग्राम पुरुषोत्तमपुर के काली मंदिर में दोनों की राजी-खुशी से साथ शादी कराई गई। इस दौरान स्थानीय मंदिर की पुजारी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विवाह कराया गया। इस शादी की गवाह वहां के जनप्रतिनिधियों, पंचों एवं अन्य ग्रामीणों बने। इस खबर की पुष्टि ग्राम छकरबंधा पंचायत के सरपंच गणेश प्रसाद के द्वारा किया गया है। अब शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस शादी की चर्चाएं क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।
Post a Comment