प्रतिनिधि विश्वास के नाम सिरदला: प्रखंड के परना डाबर थाना क्षेत्र के रमराई चक व पड़रिया के युवक दरोगा बने है। जिससे गांव तथा क्षेत्र वासियों में खुशी देखी जा रही है। परना डाबर थाना आए दोनों दरोगा के पद पर चयनित युवकों को देख पुलिस कर्मियों ने खुशी जाहिर की। थाना अध्यक्ष रंजन चौधरी ने दोनो युवक को बधाई दी है। दरोगा बने युवक रामराई चक गांव निवासी सर्जुन चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार भारती तथा पड़रिया गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र अनूप कुमार हैं। बहुत ही लगन और मेहनत से दोनों ने ग्रुप डी के पद पर कार्य करते हुए मुकाम हासिल की है। दोनो युवक साधारण किसान परिवार से है।
रमराई चक व पड़रिया के युवक बने दारोगा, क्षेत्र वासियों में खुशी
Rahul kumar
0
Post a Comment