खेत में जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार , 9 मोटर साइकिल, कैश और ताश की पत्ती बरामद

👉

खेत में जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार , 9 मोटर साइकिल, कैश और ताश की पत्ती बरामद

नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


सोहसराय:


थाना पुलिस ने सोहडीह खरजम्मा मोहल्ला में छापेमारी करके जुआ खेलते पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मौके से ताश की पत्ती, बाइक और कैश बरामद किया है । 


थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहडीह खरजम्मा मस्जिद के पीछे खेत में पवन पासवान और राजू केवट उर्फ मलिंगा द्वारा कुछ लोग बैठाकर जुआ खेलाया जा रहा है।  इसी सूचना पर छापेमारी की गई पुलिस को देखते कई लोग मौके से फरार हो गया, जबकि जवानों ने खदेड़ कर संजीव कुमार ,सुरेंद्र कुमार,  पुरुषोत्तम कुमार, प्रदुमन कुमार और मनोज पासवान को गिरफ्तार किया गया है । मौके से 9 बाइक, 3 हजार रुपए और ताश की पत्ती को बरामद किया गया । मौके से फरार पवन पासवान और राजू केवट उर्फ मलिंगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।


छापेमारी टीम में दरोगा चंद्रशेखर कुमार, अलीम अंसारी, मनीष कुमार, गौरी शंकर ठाकुर ,टुनटुन चौधरी, शैलेंद्र कुमार ,अरविंद कुमार राजकुमार सिंह शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post